सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने आप में एक ब्रैंड हैं, फिर भी उनकी दिलदारी के चर्चे बॉलीवुड होती रहती है. इतने बड़े स्टार होने के बावजूद एक्टर बहुत ही डाउन टु अर्थ रहते हैं. लेकिन आमिर खान को कभी भी कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ में नहीं देखा गया.
इसके पीछे की वजह क्या है? क्या आमिर खान कपिल शर्मा से नाराज हैं? या फिर बात ही कुछ और है? आमिर खान ने इस बारे में हाल ही में बात की. हाल ही में आमिर खान और कपिल शर्मा कविता कौशिक और गिप्पी गरेवाल की पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मिले. मुंबई में हुई इस मुलाकात के दौरान आमिर और कपिल आपस में बात करते नजर आए.
इस दौरान आमिर कपिल शर्मा से कंप्लेन करते दिखे. दरअसल, आमिर अपनी शिकायत में कपिल से कह रहे थे कि उन्होंने कभी भी आमिर को अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो ‘में इनवाइट नहीं किया.