---Advertisement---

60 की उम्र में भी है बदलाव के बादशाह अमीर खान

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क : अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने मीडिया से अनुरोध किया कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. दो बार शादी कर चुके आमिर से जब तीसरी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि अब मैं शादी करूंगा. अभी मैं अपने परिवार, बच्चों और करीबियों के साथ बहुत खुश हूं.

यह भी पढे: कौन संभालेगा KBC का गद्दी ,क्या वापस आयेगे शाहरुख़ ख़ान

आमिर का निजी जीवन हमेशा चर्चा में रहा है. उन्होंने 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के बावजूद उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखे. रीना ने उनकी ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म लगान को प्रोड्यूस किया था.
2021 में किरण राव से तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे और पानी फाउंडेशन में साथ काम कर रहे हैं. आमिर के रिश्ते यह दिखाते हैं कि वो रिश्तों को गरिमा और समझदारी से निभाते हैं.बॉलीवुड को एक शतरंज की बिसात माना जाए. तो आमिर खान उसमें राजा या घोड़े की तरह नहीं होंगे बल्कि एक चालाक ऊंट की तरह होंगे. जो धीरे-धीरे लेकिन सटीक तरीके से अपनी चाल चलता है और खेल को बदल देता है.
14 मार्च को 60 साल के हुए आमिर खान ने अपने करियर में कई रूप अपनाए हैं. कभी रोमांटिक हीरो, कभी सामाजिक संदेश देने वाले अभिनेता, तो कभी परफेक्शनिस्ट के रूप में जाने गए,
लेकिन हर बार उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को चौंकाया है आमिर ने अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर की घोषणा की, जो उनकी 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का एक आध्यात्मिक सीक्वल होगी.
ये फिल्म खेल-कूद की दुनिया पर आधारित होगी और इसमें जेनेलिया डिसूजा भी होंगी. इसके अलावा उन्होंने अंदाज अपना अपना 2 पर काम शुरू कर दिया है, जो उनकी 1994 की कल्ट क्लासिक कॉमेडी का सीक्वल होगी.
इस साल जून में वो लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित एक फिल्म है, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा भी होंगे
आमिर हमेशा अलग राह पर चले हैं. उन्होंने कभी फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं किया, कभी अवॉर्ड शो को होस्ट नहीं किया और यहां तक कि जब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार अनुचित लगा, तो उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया. उनका टेलीविजन शो सत्यमेव जयते भी एक बड़ा उदाहरण था, जहां उन्होंने समाज की कड़वी सच्चाईयों को दिखाया

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट