सोशल संवाद/डेस्क: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर आमिर खान का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी पीछे की वजह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम है. हाल ही में आमिर खान राजधानी दिल्ली में हुए नेशनल कॉन्क्लेव में शिरकत की है. इस दौरान आमिर खान ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि ये इस तरह से लोगों पर गहर प्रभाव छोड़ता है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर ने कहा है कि- ‘ये एक बहुत ही ऐतिहासिक कदम है. इसके जरिए भारत के लोगों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है.
इसके बाद पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा है कि- संचार का ये माध्यम काफी जरूरी और अहम है. जो देश के नेता की ओर से किया गया है. इससे क्या है कि आप अहम मुद्दों पर बात करते हैं अपने विचार रखते हैं, सुझाव रखते हैं. इस कम्युनिकेशन से आप लोगों को ये बताते हैं कि भविष्य को लेकर आपका नजारिया किस ओर जा रहा है या क्या है. मन की बात में ये बहुत जरूरी बात होती है.