सोशल संवाद/डेस्क: Jamshedpur शहर के थिएटर प्रेमी युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आने वाला है। गीता थिएटर 30 नवंबर, रविवार को एक 1-दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है। इस वर्कशॉप का पोस्टर आज बिष्टुपुर स्थित ब्रूबेक कैफ़े में लॉन्च किया गया।

वर्कशॉप का उद्देश्य जमशेदपुर के युवा कलाकारों को रंगमंचीय अभिनय, संवाद कला, मंच संचालन और शॉर्ट फिल्म निर्माण जैसी तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है। इस आयोजन में शामिल प्रतिभागियों को नुक्कड़ नाटक, थिएटर प्ले और फिल्म एक्टिंग के अलग-अलग रूपों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस वर्कशॉप के लिए रांची से अनुभवी रंगकर्मियों और स्थानीय फिल्म निर्माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जो प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव और तकनीकी ज्ञान साझा करेंगे।
कार्यक्रम का नेतृत्व गीता थिएटर की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अध्यक्ष गीता कुमारी और सचिव प्रेम दीक्षित करेंगे। पोस्टर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में गीता कुमारी ने बताया कि वर्कशॉप पूरी करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को आगामी “अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य प्रतियोगिता महोत्सव” में गीता थिएटर की टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिल सकता है।
वर्कशॉप से जुड़ी रजिस्ट्रेशन जानकारी के लिए इच्छुक युवा गीता थिएटर के सोशल मीडिया हैंडल @TheatreOfGita या व्हाट्सऐप नंबर 7209441698 पर संपर्क कर सकते हैं।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में झारखंड सरकार फिल्म बोर्ड सदस्य राजू मित्रा, डॉ. ताज़दार आलम, समाजसेवी इंद्रजीत सिंह, डॉ. ताहिर हुसैन, चंचल भाटिया, तुषार करण सहित कई अतिथि मौजूद रहे।








