सोशल संवाद / जमशेदपुर : डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर कृष्ण कुमार के निर्देश तथा विशेष पदाधिकारी तरणीश कुमार हांस के नेतृत्व में जेएनएसी (Jamshedpur Notified Area Committee) प्रवर्तन दल द्वारा आज बिस्टुपुर मुख्य सड़क, खाऊ गली, वोल्टास सर्कल एवं बिस्टुपुर गैराज लाइन क्षेत्र में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से ₹29,900 का जुर्माना वसूला गया।
यह भी पढ़े : जमशेदपुर पूर्वी को बड़ी सौगात: भुइयांडीह भिलाई पहाड़ी फोर लेन सड़क व पुल का काम 10 दिन में शुरू
इसी क्रम में, जेएनएसी की एक अन्य प्रवर्तन टीम ने रामदास भट्टा (रामाडा होटल के निकट) में अभियान चलाकर वहाँ संचालित अनधिकृत खटालों को कड़ी चेतावनी जारी की और अवैध गतिविधि तत्काल बंद करने का निर्देश दिया।
भवन मानक एवं पार्किंग व्यवस्था की जांच – टी-के कॉम्प्लेक्स एवं ड्रीम हाइट्स
जेएनएसी की तीसरी टीम ने टी-के कॉम्प्लेक्स तथा ड्रीम हाइट्स में भवन मानक एवं पार्किंग प्रबंधन की जांच की।

टी-के कॉम्प्लेक्स में निरीक्षण
टीम ने पाया कि—
• बेसमेंट पार्किंग का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
भवन प्रबंधन को निर्देश:
• बेसमेंट पार्किंग का तत्काल उपयोग सुनिश्चित करें
• नागरिकों के उपयोग हेतु समर्पित पार्किंग कर्मी (Dedicated Manpower) की नियुक्ति करें
ड्रीम हाइट्स में निरीक्षण
निरीक्षण में पाया गया कि—
• दुकानों की संख्या आवंटित स्थान से अधिक है
• अनधिकृत विस्तार के कारण पार्किंग स्थल कम हो गया है
• पार्किंग गेट बंद रखा गया था, जिससे उपयोगकर्ताओं को पार्किंग सुविधा नहीं मिल पा रही थी
भवन प्रबंधन को निर्देश:
• बंद पार्किंग गेट को तुरंत खोलें, ताकि नागरिक पार्किंग सुविधा का लाभ ले सकें
• स्वीकृत भवन मानकों के अनुरूप परिसर को दुरुस्त करें
नियम उल्लंघन पर ₹25,000 का ऑन-द-स्पॉट जुर्माना वसूला गया

जेएनएसी (Jamshedpur Notified Area Committee) द्वारा शहर में अतिक्रमण, अवैध खटाल, भवन मानक उल्लंघन एवं पार्किंग नियमों के पालन हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर निगम सभी नागरिकों, व्यवसायियों एवं भवन प्रबंधकों से नियमों का अनुपालन करने की अपील करता है।








