---Advertisement---

मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Actor Achyut Potdar

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Actor Achyut Potdar: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार अब हमारे बीच नहीं रहे। 91 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। 18 अगस्त को उन्हें मुंबई, ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उम्र संबंधी बीमारियों से जूझने के बाद उनका निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अच्युत पोतदार टेलीविजन और बॉलीवुड दोनों के जाने-माने चेहरे थे। उनके निधन की खबर के बाद से फैंस और फिल्म जगत में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: ज़ाकिर खान टाइम्स स्क्वायर में परफॉर्म करने वाले पहले हिंदी स्टैंडअप कॉमेडियन बने

हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी दमदार पहचान बनाई थी। अपने करियर में अच्युत पोतदार ने 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘दिलवाले’, ‘वास्तव’, ‘परिणीता’, ‘दबंग’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर के रूप में उनका मशहूर डायलॉग “अरे कहना क्या चाहते हो” आज भी सबको याद है। मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अच्युत पोतदार ने बतौर प्रोफेसर अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में देश की सेवा की और 1967 में रिटायर हो गए। इसके बाद करीब 25 साल तक इंडियन ऑयल में एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत रहे। बता दें 44 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 80 के दशक में फिल्मों का अहम हिस्सा बने उसके बाद टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ी। ‘वागले की दुनिया’, ‘मिसेज तेंदुलकर’, ‘माझा होशिल ना’ और ‘भारत की खोज’ जैसे शोज में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं। चाहे किरदार छोटा हो या बड़ा, अच्युत पोतदार हर रोल में अपनी गहरी छाप छोड़ जाते थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---