सोशल संवाद/डेस्क : हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। मशहूर असमिया अभिनेत्री नंदिनी कश्यप इन दिनों किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि एक हिट एंड रन मामले की वजह से चर्चा में हैं। उन पर अपनी तेज़ रफ़्तार कार से 21 साल के लड़के समीउल हक की जान लेने का आरोप है। यह दुखद घटना गुवाहाटी के दक्षिणगांव इलाके में हुई।

ये भी पढ़े : सैयारा को टक्कर दे सकती यह एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा, जानिए कैसा रहा छठे दिन नरसिम्हा का कलेक्शन
इस दर्दनाक हादसे का भयावह मंजर पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें साफ़ दिख रहा था कि टक्कर के बाद नंदिनी बिना रुके वहाँ से निकल गई। मंगलवार को 21 साल के समीउल हक की अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे के बाद नंदिनी ने न तो गाड़ी रोकी और न ही पीड़ित की मदद की। थोड़ी दूर जाकर समीउल के दोस्तों ने नंदिनी की गाड़ी रोक ली।
हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने नंदिनी कश्यप को हिरासत में ले लिया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब एक प्रत्यक्षदर्शी का बयान सामने आया है जिसमें उसने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। समीउल की मौत के बाद उसका परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है।
उस रात हुआ क्या था
इसके बाद उन्होंने नंदिनी से पूछताछ की। हादसे के वक़्त समीउल बुरी तरह घायल था और खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह हादसा 25 जुलाई की रात करीब 3:02 बजे हुआ। तेज़ रफ़्तार कार ने समीउल को टक्कर मार दी, जिससे वह दूर जा गिरा। आस-पास के लोग हादसे की आवाज सुनकर बाहर आए और उन्होंने समीउल को खून से लथपथ देखा, जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई।
वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद ज्यादातर लोगों का सवाल यही है कि नंदिनी कश्यप कौन हैं? नंदिनी असमिया सिनेमा की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उनका असली नाम निकिता है और वह गुवाहाटी की रहने वाली हैं। नंदिनी ने 2018 में एक मॉडल, एंकर और डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। साल 2022 में उन्होंने फिल्म ‘जनकनंदिनी’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, जिसका निर्देशन उनकी मां कुंजलता गोगोई दास ने किया था।








