सोशल संवाद /डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बॉम्बे टाइम फैशन वीक में रैंप वॉक किया। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर हीरल शेठ के कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनीं। इस मौके पर अदा ने बताया कि वह किसी एक स्टाइल को फॉलो नहीं करती हैं, उन्हें हर दिन नया दिखना पसंद है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैशन, आने वाली फिल्मों और बचपन की यादों के बारे में भी बात की।
यह भी पढ़े : अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर फिर कसा तंज
इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपना जलवा दिखाया, लेकिन अदा ने न सिर्फ अपने लुक से बल्कि तलवार थामकर और मार्शल आर्ट के मूव्स दिखाकर भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
उनका लुक इतना दमदार और रॉयल था कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। भारी कढ़ाई वाला ब्लैक लहंगा उनके रॉयल अंदाज को और निखार रहा था। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने दुपट्टे को साड़ी स्टाइल में एक कंधे पर पिनअप किया था। दुपट्टे पर की गई नक्काशी लहंगे से बिल्कुल मैच कर रही थी, जिससे पूरा लुक और भी भव्य हो गया। हालांकि, असली जादू तब हुआ जब अदा ने हाथ में तलवार थामकर योद्धा की तरह रैंप पर वॉक किया। उनके चेहरे और बॉडी लैंग्वेज पर आत्मविश्वास ने सभी को हैरान कर दिया।