September 27, 2023 3:13 am
Advertisement

राखी सावंत को जान से मरने की प्लानिंग कर रहा आदिल दुर्रानी…

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने एक और सनसनीखेज खुलासा करके सबको हैरत में डाल दिया है। राखी सावंत ने अपने पति पर उनके नाम की सुपारी देने का आरोप लगाया है। राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से दुबई वाली अपनी डांस एकैडमी में बिजी थीं और अब एक वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। राखी सावंत ने मैसूर जेल में स्थित अपने पति आदिल दुर्रानी पर हत्या की प्लानिंग करने का आरोप लगा दिया है।

राखी सावंत ने कहा, “मैं अपने दुश्मनों से सुरक्षित रहने के लिए दुआ पढ़ रही हूं। मुझे पता चला है कि आदिल जेल में मेरी हत्या की प्लानिंग कर रहा है। उसने जेल में रहकर एक किलर को मेरा डेथ कॉन्ट्रैक्ट दिया है, मैंने दुआ पढ़ी है और मुझे यकीन है कि अल्लाह मेरी प्रार्थना स्वीकार करेगा।

राखी सावंत ने इस वीडियो में एक फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई है जिसमें उनका कोई शुभचिंतक उन्हें आदिल के प्लान के बारे में बता रहा है। ऑडियो में इस शख्स ने कहा, “मुझे कुछ ऐसा पता चला है जो मुझे आपको बताना है। मैं अपनी पहचान गुप्त रखना चाहता हूं और मैं आपका शुभचिंतक हूं। आदिल के कमरे में कुछ लोग थे, उसने उन लोगों से आपकी हत्या के लिए डील करने को कहा है।

Advertisement

ऑडियो में शख्स ने बताया, “वह पिछले कुछ वक्त से इस बारे में प्लानिंग कर रहा है। वह सुप्रिटेंडेंट के सामने भी आपको ही दोषी मानता है और पुलिसवालों तक को खरीदने के लिए तैयार है।” राखी सावंत ने वीडियो में कहा, “जब मैंने रमजान में रोजा रखा था तभी उसे माफ कर दिया था। उसने मेरी मां को मार दिया, मुझे धोखा दिया, मेरे पैसे ले लिए, फिर भी मैंने उसे माफ कर दिया और सब अल्लाह पर छोड़ दिया।” राखी सावंत ने कहा कि आदिल हर रोज जेल से उन्हें कॉल करता है और कहता है कि वह मुझसे प्यार करता है मैं उसे माफ कर दूं।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें