सोशल संवाद/डेस्क/Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने मैदान पर अपने जज्बे से तो सबका दिल जीता ही है, अब उन्होंने मैदान से बाहर भी इंसानियत की मिसाल पेश की है। शारजाह में यूएई के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले के बाद टीम ने अपनी पूरी मैच फीस कुनार प्रांत के भूकंप पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया। यह मैच अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच चल रही त्रिकोणीय सीरीज़ का तीसरा मैच था।
यह भी पढ़ें: हरभजन-श्रीसंत विवाद का वीडियो आया सामने, भुवनेश्वरी ललित मोदी पर भड़कीं
रविवार देर रात अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसने कई गांवों को तबाह कर दिया। शुरुआती आकलन के अनुसार, इस आपदा में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है और हजारों घायल हैं। इसके कुछ देर बाद नंगहार प्रांत में 4.5 तीव्रता का एक और झटका दर्ज किया गया।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बयान जारी कर कहा “अफगान अटलान ने भूकंप पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाते हुए यूएई के खिलाफ मैच की पूरी फीस और अतिरिक्त दान प्रभावित परिवारों को देने का निर्णय लिया है।” साथ ही, खोस्त प्रांत में चल रहे क्षेत्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी भी मदद जुटा रहे हैं।
इस आपदा पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी संवेदनाएं जताई जा रही हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “अफगानिस्तान में भूकंप से हुई जनहानि से गहरा दुख हुआ है। भारत प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।” भारत सहित कई देशों ने अफगानिस्तान को राहत और समर्थन का भरोसा दिया है।
यह पहल साबित करती है कि अफगान क्रिकेटर्स केवल खेल तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।








