सोशल संवाद/ डेस्क: जमशेदपुर का कीनन स्टेडियम एक बार फिर से क्रिकेट इतिहास लिखने के लिए तैयार हो रहा है, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी ही खबर आई है, जहां जमशेदपुर में एक बार फिर से कीनन स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाएगा। 12 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के बाद इस मैदान पर एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. लगभग 17 वर्षों बाद कीनन में फिर से क्रिकेट की रौनक लौटने वाली है।
यह भी पढ़ें: तीन लोगों के डीएनए से तैयार हुआ बच्चा, ब्रिटेन में डॉक्टरों की नई सफलता
जनवरी-फरवरी 2026 में यहां फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन होगा. बीसीसीआइ सूत्रों की मानें, तो सब कुछ ठीक रहा तो भारत का दौरा करने वाली विदेशी टीम के अभ्यास मैच, जो प्रेसिडेंट एकादश या इंडिया ए के बीच होगा, खेले जा सकते हैं. यहां महिला क्रिकेट के इंटरनेशनल मैच भी खेले जा सकते हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के सचिव सौरव तिवारी के नेतृत्व में जमशेदपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है। इसको लेकर शुक्रवार को बीसीसीआइ की टीम ने कीनन स्टेडियम का दौरा किया।
बीसीसीआइ क्रिकेट ऑपरेशन प्रमुख अमित सिदेश्वर ने टीम के साथ कीनन स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम, ट्रेनिंग सेंटर, जिम की सुविधाएं, खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के ठहरने की व्यवस्था, मेन विकेट और आउट फील्ड का निरीक्षण किया. यहां की सुविधाओं से टीम खुश नजर आयी। हालांकि, ड्रेसिंग रूम में कुछ परिवर्जन के निर्देश दिये। सौरव तिवारी के नेतृत्व में टाटा स्टील और जेएससीए के बीच एमओयू भी हो सकता है।