सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड के लिए बीते कुछ साल काफी मशक्कत भरे रहे हैं। पठान, भूल-भुलैया-2, दृश्यम और द केरल स्टोरी जैसी गिनी-चुनी फिल्मों को छोड़ दें तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पा रही हैं। लेकिन, ऐसा क्यों हो रहा है? क्यों बार बार बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होता नजर आ रहा है? हमने इस सवाल के जवाब AI ChatGPT से मांगने की कोशिश की।
ChatGPT के अनुसार बॉलीवुड फिल्मों की असफलता का पहला और मेन कारण इनका खराब कंटेंट है। ChatGPT का मानना है कि दर्शक हमेशा आकर्षक और अच्छी तरह से तैयार की गई कहानियों की तलाश में रहते हैं। लेकिन, बुरी स्टोरीलाइन और किरदार में अनफिट कलाकार दर्शकों को इन फिल्मों से दूर करते हैं।
ChatGPT की मानें तो यदि कोई फिल्म अपने टार्गेट ऑडियंस के साथ कनेक्ट करने में असफल रहती है तो इसका परिणाम बॉक्स ऑफिस पर दिखता है। दर्शकों को प्राथमिकता में रखते हुए मेकर्स को उनकी पसंद और अपेक्षाओं के अनुसार फिल्म बनाना चाहिए। दर्शकों के साथ इमोशनल कनेक्ट जरूरी है।