सोशल संवाद/ डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव के अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया. राजद प्रमुख के इस फैसले के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इस बीच, तेजप्रताप को पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का साथ मिला है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने सच को स्वीकार किया है। उन्होंने परिवार को नहीं बरगलाया। उन्होंने यहां तक कहा कि लालू परिवार को भी सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।
पप्पू यादव ने पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव को यह बात समझनी होगी कि उनके पुत्र ने ईमानदारी से अपने प्रेम को दुनिया के सामने स्वीकार किया है। तेज प्रताप ने सच्चाई को नहीं छिपाया। उन्होंने सामने आकर कहा कि वह 12 साल से अनुष्का यादव से प्यार करते हैं। उनके माता-पिता को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम लोग आलोचना और राजनीति के डर से सच को स्वीकार नहीं करेंगे तो यह गलत होगा।