May 21, 2024 2:27 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

मनीष सिसोदिया से 103 दिन बाद मुलाक़ात कर पत्नी सीमा सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं पत्र के माध्यम से किया साझा  

Xavier Public School april

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट-सिद्धार्थ) :  दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से 103 दिन बाद मुलाक़ात के बाद बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं पत्र के माध्यम से साझा की। काफी भावनात्मक पत्र में सीमा सिसोदिया ने कहा कि सही कहते थे सब, राजनीति गंदी है। ना जाने और कितने दिन मुझे,मेरे पति और परिवार को साजिशे झेलनी पड़ेंगी।

सीमा सिसोदिया ने लिखा ये जो कर ले, अरविंद जी व मनीष के शिक्षा के सपने को सलाखों के पीछे कैद नहीं कर पाएँगे। शिक्षा की राजनीति जरूर जीतेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोर्ट के आदेश के बाद मनीष से 103 दिन बाद मिलने का मौका मिला। उस 7 घंटे के मुलाक़ात के दौरान भी पुलिस बेडरूम के दरवाज़े पर बैठी रही। हमे कोई प्राइवेसी नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि वह लगातार हमे देख रहे हैं और हर बात सुन रहे है।

बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाक़ात के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर पत्र पोस्ट करते हुए अपनी भावनाएँ साझा कर कहा कि मनीष से 103 दिन बाद मिलने का मौका मिला। सब सही कहते थे कि राजनीति गंदी है। ना जाने और कितने दिन मुझे,मेरे पति और परिवार को ऐसी साजिशे झेलनी पड़ेंगी। उन्होंने ने भाजपा के तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह जो भी कर लें, अरविंद जी व मनीष के शिक्षा के सपने को सलाखों के पीछे कैद नहीं कर पाएँगे। शिक्षा की राजनीति जरूर जीतेगी।

उन्होंने लिखा कि मनीष से 7 घंटे के मुलाक़ात के दौरान पुलिस बेडरूम के दरवाज़े पर बैठी रही, जैसे लग रहा था कि वह लगातार देख रही है और हर बात सुन रही थी। शायद इसीलिए कहते है कि राजनीति गंदी है। जब यह लोग पार्टी बना रहे थे, तो उस वक़्त बहुत से शुभचिंतकों से सुनने को मिला था कि पत्रकारिता और आंदोलन तक तो ठीक है, लेकिन राजनीति के चक्कर में मत पड़ो।

सीमा सिसोदिया ने लिखा कि आज फिर से मनीष के चेहरे पर वही ज़िद बातों में दिखाई दी। जो आदमी पिछले 103 दिन से एक दरी बिछाकर फ़र्श पर सो रहा है और वह मच्छर, चींटे, कीड़े, गर्मी की परवाह किए बग़ैर आज भी उसकी आखों में एक ही सपना है कि शिक्षा के ज़रिए देश को खड़ा करना है। अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ईमानदार राजनीति करके दिखानी है। भले ही कितनी मुसीबतें आएँ, कितनी साज़िशें हो । उसने  पिछले तीन महीने में दुनिया का शिक्षा का इतिहास पढ़ डाला है। किस देश के किस नेता ने शिक्षा पर ज़िद करके काम किया और फिर वो देश आज कहाँ से कहाँ पहुँच गए है। जिसमें जापान, चीन, सिंगापुर, इज़राइल, अमेरिका आदि अन्य देश शामिल है। भारत की शिक्षा में क्या अच्छा हुआ और कमी रह गई। आज की हमारी मुलाक़ात में मेरी तबियत के साथ-साथ ये भी बातें की।

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया लंबे समय से बीमार चल रही है। जिसको देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने जेल में बंद मनीष सिसोदिया को अपने बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने की इजाजत दी थी। कोर्ट के आदेश पर मनीष सिसोदिया बुधवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने घर पहुँचे थे। वह बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ क़रीब सात घटें बिताए। इस दौरान वहाँ पूरे समय पुलिस तैनात रही।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी