---Advertisement---

महीनों बाद पोतियों से मिलकर रो पड़ीं कुनिका, बेटे ने लगाया गले बिग बॉस 19 में इमोशनल मोमेंट

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है और इस हफ्ते शो में इमोशनल पल लगातार देखने को मिल रहे हैं। जहां बीते एपिसोड्स में कई कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले आए और माहौल प्यार और भावनाओं से भर गया, वहीं सबसे ज्यादा दिल छू लेने वाला पल तब आया जब अभिनेत्री कुनिका सदानंद महीनों बाद अपनी पोतियों से मिलीं।

यह भी पढ़ें : ‘मस्ती 4’ को सेंसर की हरी झंडी  मामूली कट्स के साथ 21 नवंबर को रिलीज़ होगी एडल्ट कॉमेडी

जैसे ही दरवाजा खुला और उनकी नन्ही पोतियाँ घर में दौड़ती हुई आईं, कुनिका कुछ पल को स्तब्ध रह गईं। उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये सपना है या सच। अगले ही सेकंड वह दोनों को अपनी बाहों में भरकर फूट-फूटकर रोने लगीं। पोतियों का चेहरा देखकर महीनों की दूरी, अकेलापन और भावनाओं का सैलाब एक पल में बाहर आ गया। यह दृश्य इतना भावुक था कि बाकी घरवाले भी अपनी आंखों में आँसू रोक नहीं पाए।

इस मुलाकात को और खास बना दिया उनके बेटे अयान ने, जो पहले ही शो में मौजूद थे। जब उन्होंने अपनी मां को पोतियों से यूं टूटकर मिलते देखा, तो वह खुद भी भावुक होकर उन्हें गले लगाने पहुँचे। तीनों पीढ़ियों का यह एक साथ मिलना बिग बॉस के इतिहास के सबसे प्यारे पलों में से एक बन गया।

कुनिका, जो अपनी मजबूत पर्सनैलिटी और सख्त रवैये के लिए जानी जाती हैं, इस मुलाकात में जैसे बच्ची बन गईं। उन्होंने पोतियों के माथे चूमे, उनके हाथ थामे और बार-बार कहा, “तुम लोग बहुत बड़ी हो गई हो, मुझे तुम लोगों की बहुत याद आती है।”

पोतियों ने भी अपनी दादी के लिए छोटे-छोटे गिफ्ट्स लाए थे, एक ड्राइंग, एक फ्रेम और उनका फेवरेट स्नैक। कुनिका ने इन्हें सीने से लगाकर कहा, “ये मेरे लिए ट्रॉफी से कम नहीं।”

इस खास मिलन के दौरान घर का माहौल एकदम बदल गया। जहां पहले गेम की स्ट्रेटेजी, नॉमिनेशन और लड़ाइयों की बातें होती थीं, वहीं उस पल हर कंटेस्टेंट सिर्फ एक दर्शक था, जो भावनाओं के इस खूबसूरत लम्हे का हिस्सा बन गया।

मुलाकात के बाद बातचीत के दौरान अयान ने कहा, “मम्मा, आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो, लेकिन बिना फैमिली कोई भी स्ट्रॉन्ग नहीं रह पाता। हम सभी आपको बहुत मिस करते हैं।” यह सुनते ही कुनिका फिर रो पड़ीं और बोलीं, “मेरे बच्चे मेरी ताकत हैं, और बस अब यही चाहती हूँ कि शो खत्म होने के बाद आप सबके साथ ज्यादा समय बिता पाऊं।”

सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो रही है और फैंस इसे बिग बॉस 19 के सबसे प्यारे पलों में से एक बता रहे हैं। लोग लिख रहे हैं

“ये सिर्फ रियलिटी शो नहीं, ये असली रिश्तों का जश्न है।”
“कुनिका को ऐसे टूटते देख दिल पिघल गया।”

शो के एक्स कंटेस्टेंट्स और सेलेब्रिटीज़ ने भी इस एपिसोड की तारीफ की है। कई लोगों ने कहा कि यह पल याद दिलाता है कि चाहे कोई कितना भी बिजी, सफल या स्ट्रॉन्ग क्यों न हो परिवार हमेशा सबसे ज़रूरी होता है।

फैमिली वीक कंटेस्टेंट्स के लिए सिर्फ मुलाकात नहीं, बल्कि उनके गेम में मानसिक बदलाव भी ला सकता है। कई बार ये मुलाकातें उन्हें नई ताकत देती हैं और कई बार भावनात्मक रूप से कमजोर भी कर देती हैं। अब देखना होगा कि इस मुलाकात के बाद कुनिका का गेम कैसा बदलता है क्या वह पहले से ज़्यादा भावनात्मक हो जाएंगी या यह मुलाकात उन्हें और मजबूत बनाएगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version