सोशल संवाद/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद RJD के अंदर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चुनाव में सिर्फ 25 सीटें आने के बाद अब लालू परिवार में भी दरार खुलकर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे कम उम्र में विधायक बनने वाले चेहरे: Maithili Thakur ने जोड़ा नया अध्याय
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और परिवार से भी रिश्ता खत्म कर रही हूं। जिसकी भी गलती है, उसका दोष मैं लेती हूं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि यह कदम संजय यादव और रमीज के दबाव में उठाया गया है।
इसी साल मई में लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया था। चुनाव में तेज प्रताप को महुआ से करीब 50 हजार वोटों से हार मिली, जबकि तेजस्वी यादव किसी तरह अपनी सीट बचाने में सफल रहे। हार के बाद तेज प्रताप ने भी सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए कहा “जयचंदों ने पार्टी को खोखला कर दिया।” इस बयान को संजय यादव के खिलाफ माना जा रहा है।
बता दें, इससे पहले भी रोहिणी ने परिवार से जुड़े एक पोस्ट को शेयर कर नाराज़गी जताई थी। फिर उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था, जिससे स्पष्ट है कि विवाद नया नहीं बल्कि काफी समय से अंदर ही अंदर simmer हो रहा था। अब चुनावी हार के बाद ये पारिवारिक कलह खुलकर सतह पर आ चुका है।








