सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : जोडा़ थाना क्षेत्र मे बीते सोमवार संध्या समय जोड़ा पुलिस को पैट्रोलिग करते वक्त काली मंदिर निकट एक 12वर्ष का नाबालिग मिला।पूछताछ करनै से पता चला कि वो मार्ग घर का रास्ता भटक गया है। जोड़ा पुलिस द्वारा आसपास पुछने सै उस बच्चे का घर का पता नही मिला। रात्रि मे जोड़ा पुलिस ने के जोड़ा क्षेत्र के समाजिक संगठन आशारे द्वार फाउंडेशन (एडीएफ) टीम, के साथ संपर्क कर बच्चे को देखरेख करनै हेतु टीम को सुपुर्द किया।
जोड़ा पुलिस द्वारा मंगलवार प्रातःकाल आशारे द्वार फाउंडेशन टीम के साथ उक्त बच्चे को ले जाकर भद्राशाही निकट आदिवासी विकास समिति (एवीएस) के आश्रम रखा। और बिछुड़े बच्चे के परिजनों का खोजबीन आरंभ किया। खोजबीन करने के बाद बिलाईपाढ़ा निकट ग्राम का रहने वाला है।पुलिस द्वारा उनके परिवार जनो को बुलाकर बच्चे को सौपा गया।