सोशल संवाद / डेस्क : सिंहभूम चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में बुधवार, 3 सितंबर को दिनदहाड़े सरेआम दुकान मालिक को घायल कर लूटकांड की घटना के बाद आज बिष्टुपुर में व्यवसायी साकेत आगीवाल से नकद 30 लाख रूपये की लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुये झारखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, भा.पु.से. से दूरभाष पर बात कर एक के बाद एक जमशेदपुर में घटी इन दो बड़ी घटनाओं से शहर के व्यापारियों के बीच फैली दहशत एवं भय के माहौल से अवगत कराया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
यह भी पढे : शहर में बढ़ते अपराध से व्यापारी चिंतित, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
बिष्टुपुर में घटित लूटकांड की घटना की जानकारी मिलने पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में पदाधिकारीगण एवं व्यापारी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचकर लूटकांड की जानकारी ली।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि एक ही शहर के दो पॉश इलाकों में 24 घंटे के अंदर इस तरह से घटी घटनायें वाकई व्यापारियों के बीच डर का माहौल बनाने वाला है। एक ओर सोनारी डिस्पेंसरी रोड में वर्द्धमान ज्वेलर्स जहां सड़क प्रायः भीड़भाड़ रहती है और लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है और कुछ कदम की दूरी पर एसीबी थाना तथा बैंक स्थित है वहां दुकान मालिक को घायल कर ज्वेलरी लूटकांड तथा दूसरी ओर बिष्टुपुर जैसे व्यवसायिक ईलाके में एक व्यवसायी साकेत आगीवाल जो बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे उसकी आंखों में कार पर आये बदमाशों के द्वारा मिर्ची पाउडर डालकर 30 लाख रूपये की बैग छिनतई विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं की टाईमिंग लगभग एक ही है।
अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियांे को अपना व्यापार चलाने के सुरक्षात्मक वातावरण न मिले तो उन्हें अपना व्यापार चलाना मुश्किल होगा। और ऐसे माहौल में नये निवेशक निवेश करने में कतरायेंगे। इसलिये सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि व्यापारी अपना व्यापार कर राज्य के विकास के लिये कर के रूप में अपना दायित्व निभाते हैं। तो सरकार को भी अपना दायित्व और जिम्मेदारी दिखानी होगी और व्यापारियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना होगा।
अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक महोदय से अनुरोध किया इन दोनों घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु उचित कार्रवाई हो एवं लूटे गये ज्वेलरी एवं नकद की रिकवरी हो इसकी भी कोशिश होनी चाहिए। तथा पुलिस के तरफ से ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न हो तथा अपराधी इस तरह की घटना की पुनरावृति न करे। तभी व्यापारियों एवम आम जनता का विश्वास सरकार और पुलिस प्रशासन के प्रति दृढ़ होगा।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी दोनों घटना की निंदा करते हुये इसपर सख्त कदम उठाने का पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है।








