---Advertisement---

Jharkhand के रामगढ़ में अग्निवीर की मौत, ये है वजह

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Agniveer dies in Ramgarh Jharkhand

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Jharkhand के रामगढ़ में अग्निवीर की मौत, ये है वजह के रामगढ़ में शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान 21 साल के एक अग्निवीर की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए बुधवार को सेना के अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ कैंटोनमेंट के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी करेंगे डॉक्टरी, OPD में देखेंगे मरीज

मरने वाले की पहचान पंजाब के फिरोजपुर जिले के लोहगढ़ गांव के रहने वाले अग्निवीर जशनप्रीत सिंह (21) के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब जशनप्रीत, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में अपनी रेगुलर फिजिकल ट्रेनिंग कर रहा था, तभी उसने सांस फूलने की शिकायत की थी। सेना ने कहा कि हम जशनप्रीत की हिम्मत और लगन को सलाम करते हैं, जिसने ड्यूटी करते हुए जान दे दी।

इस बारे में सेना ने एक बयान जारी किया, जिसमें उसने बताया, ‘मंगलवार को 21 साल के रिक्रूट ने सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उसे तुरंत फर्स्ट एड दिया गया और फिर उसे मिलिट्री हॉस्पिटल रामगढ़ ले जाया गया, लेकिन बदकिस्मती से वह रास्ते में ही अचेत हो गया।’

बयान में आगे बताया गया कि इसके बाद मेडिकल टीम ने अग्निवीर जशनप्रीत को होश में लाने के लिए तमाम कोशिशें कीं, लेकिन इंट्रावीनस एड्रेनालाईन, इंट्यूबेशन, इंट्रावीनस फ्लूइड और अन्य सपोर्टिव तरीकों से कोशिश करने के बावजूद, मेडिकल टीम उसे होश में नहीं ला पाई।

बयान में सेना ने आगे कहा कि ‘इस दुख की घड़ी में इंडियन आर्मी दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और परिवार को हर जरूरी मदद और सहायता दी जा रही है। इंडियन आर्मी अग्निवीर जशनप्रीत सिंह की हिम्मत और लगन को सलाम करती है और एक बहादुर सैनिक के जाने पर गहरा दुख जताती है, जिसने ड्यूटी करते हुए अपनी जान दे दी।’

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---