January 22, 2025 4:18 am

साकची धालभूम क्लब में आयोजित हुआ अग्रसेन जयंती समारोह, निकली भव्य शोभा यात्रा,शामिल हुए मंत्री बन्ना गुप्ता

सोशल संवाद/ जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित हो रही अग्रसेन जयंती के समापन दिवस का आयोजन साकची धालभूम क्लब में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजन अग्रसेन जी के शोभा यात्रा के साथ हुई. साकची जेएनएसी के समीप से शुरू हुई शोभायात्रा साकची के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन में समाप्त हुई.

इन संस्थाओं ने निकाली झांकिया

शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज की विभिन्न संस्थाओं की  झांकिया शामिल हुई. जिनमें मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालिमाटी, स्टील सिटी सुरभि शाखा, जमशेदपुर शाखा, स्टील सिटी शाखा, श्याम रात्रि निशान परिवार, कृतांश एक नई पहल, राणी सती सत्संग समिति, राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई, श्याम  गुणगान  बाल मंडल, मारवाडी महिला मंच जमशेदपुर शाखा, कालका माता परिवार ,राधा रानी ग्रुप साकची और भी झाकियां शामिल हुई .

बिलासपुर से आया बैंड

कुलदेवी माता महालक्ष्मी एवं भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा में बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आया हुआ आकर्षक बैंड शामिल हुआ। जिसमें लगभग पचास लोग थे। बैंड ने काफी सरहानीय प्रस्तुती दी।

पुरस्कार सह समापन समारोह कार्यक्रम धालभूम क्लब में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , सम्मानित अथिति रमेश अग्रवाल (मँगोतिया ) वरिष्ठ समाजसेवी, समाजसेविका श्रीमती सुधा गुप्ता, समाजसेवी दिनेश सोंथालिया, विजय सरावगी एवं अन्य  उपस्थित थे। पिछले 8 दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो रही प्रतियोगिताएं मे विजय हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मारवाड़ी समाज की संस्थाओं के अलावा अन्य समाजिक संस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर जो समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं, ऐसे व्यक्तित्वों का भी सम्मान हुआ । सुभाष मूनका, अध्यक्ष सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन, श्री कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता कोषाध्यक्ष कॉवंस कलेक्टर्स क्लब, श्री शिवशंकर गाडिया जोन चेयरपर्सन लायंस इंटरनेशनल, अध्यक्ष लॉयंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना एवं अन्य को सम्मानित किया गया। अक्टूबर, 2022 से सितंबर, 2023 के बीच जो नई बहु परिवार में आई हैं उनको सम्मनित किया गया। साठ में भी ठाठ बुजुर्ग दंपत्तियों 60 वर्ष से ऊपर को भी सम्मानित किया गया।

कोलकाता के कलाकारों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस  अवसर पर कोलकाता से आई कलाकारों की टीम ने गणेश वंदना, शिव तांडव, राधा कृष्ण, अग्रसेन विवाह जैसे धार्मिक विषयों पर छः नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुती दी. कार्यक्रम में स्वागत भाषण पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष संदीप मुरारका एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन कमल किशोर अग्रवाल ने किया.

महिलाओं व बच्चों ने उठाया अग्रसेन मेला का लुफ्त

इस अवसर पर जीवनी दामोदर मोदी सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड में अग्रसेन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें फूड, फन, गेम, राइडिंग, सेल्फी, टैटू , तोता पंडित जैसे कई स्टॉल लगाए गए. कसेरा डायग्नोस्टीक की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जा रही थी. मारवाड़ी समाज की महिलाओं और बच्चों ने जमकर मेला का लुफ्त उठाया.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर