सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आठ दिवसीय अग्रसेन जयंती का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत दोमुहानी संगम, सोनारी में ट्रेजर हंट खेल के साथ हुई. जोश व उत्साह से भरी हुई युवाओं की अठारह टीमों ने भाग लिया.
अलग अलग थीम पर किया गया था विभिन्न टीमों का नामकरण भी किया गया है जैसे द केरला स्टोरी, चंद्रायान, वॉकिंग अलॉंग द यूथ, चक दे इंडिया, व्ही लव जमशेदपुर, अग्र जवान, कृताशं, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी, नागेलिया हंटर्स, हंट लीजेंडर, द थ्री मस्कटीयर्स, भौकाल इत्यादि .
द केरला स्टोरी की सदस्य अंजू चेतानी, अनिता अग्रवाल, स्नेहा चंदूका एवं वर्षा चौधरी को उनके नवीनतम थीम एवं शानदार वेशभूषा के लिये चांदी के सिक्के प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. व्ही लव जमशेदपुर टीम की सदस्य
प्रीति देबुका, स्नेहा अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल एवं रुचि बंसल टाटा स्टील की सफाईकर्मी के रुप में सम्मिलित हुईं. उन्हें भी सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिये चांदी के सिक्के प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
सर्वश्रेष्ठ कार सज्जा के लिये चंद्रयान थीम पर सजी कार को विजेता घोषित हुई. ट्रेजर हंट गेम में प्रथम स्थान पर चक दे इंडिया टीम से प्रशांत अग्रवाल, अर्पणा अग्रवाल, नेहा देबुका एवं चंचल अग्रवाल, रहीं वही द्वितीय स्थान पर दो टीमें श्याम रथ टीम के रोहित संघी, शिवम काबरा, ऋतिक अग्रवाल, राहिल अग्रवाल, मिहित अग्रवाल तथा हंट लीजेंड के प्रवीण अग्रवाल, रिया अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल एवं शीतल अग्रवाल रहे.
तृतीय स्थान पर भी दो टीमें वॉकिंग अलांग यूथ के सदस्य अमित खंडेलवाल, सूरज अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, पूजा खंडेलवाल एवं अंकित चेतानी एवं दूसरी टीम में अजय भालोटिया, सुरेश शर्मा लिपु एवं मंटू अग्रवाल रहे. विजेताओं को आगामी 15 अक्टूबर को मुख्य समारोह में जीवनी दामोदर मोदी सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में पुरस्कृत किया जाएगा.
कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी अरुण बाकरेवाल एवं चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने झंडा दिखा कर की. कार्यक्रम सयोंजक की भूमिका में उदित अग्रवाल थे एवं सह संयोजक के रुप में रोहित अग्रवाल, मोहित मूनका एवं कौशिक मोदी रहे. निर्णायक की भूमिका में नेहा अग्रवाल ने अपनी भूमिका अदा की. उदघाटन अवसर पर अग्रसेन जयंती की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. जिसमें संपादक कमल किशोर अग्रवाल, अध्यक्ष संदीप मुरारका, मुख्य संयोजक सुरेश कांवटिया, चैंबर महासचिव मानव केडिया, सचिव अंशुल रिंगसिया, जुगसलाई अध्यक्ष दिलीप कांवटिया, शालिनी अग्रवाल, वीणा खीरवाल, सुशीला खीरवाल, सौरभ सोंथालिया, अनुज गुप्ता, निहाल गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे.
आपको बता दे आठ दिवसीय अग्रसेन जयंती के दूसरे दिन मानगो में 9 अक्टूबर को राजस्थान नवयुवक संघ, डीमना रोड, मानगो में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. पहली प्रतियोगिता शाम को 5 बजे से कांच की बॉटल सजाओ प्रतियोगिता है.
यह प्रतियोगिता युवतियों/महिलाओं के लिये आयोजित की गई है. जिसमें भाग लेने की कोई आयु सीमा नहीं है. इस प्रतियोगिता की समय अवधि 45 मिनट निश्चित की गई है. कांच की बोतल आयोजन स्थल पर दी जाएगी. प्रतिभागियों को सजावट की सामग्री स्वयं लानी है.
दूसरी प्रतियोगिता शाम को 6 बजे से तोल मोल के बोल प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में आयोजन स्थल पर सभी को लॉटरी नंबर्स के कूपन प्राप्त होंगे. मंच से संचालक अंकिता लोधा द्वारा पांच कूपन निकाले जाएंगे. जिनके नंबर निकलेंगे, वे पांचों दर्शक मंच पर आयेंगे. संचालक द्वारा उन्हें एक प्रॉडक्ट दिखाया जाएगा और पांचों प्रतिभागियों से उसका मूल्य पूछा जाएगा. जिस प्रतिभागी द्वारा बताई गई कीमत, प्रॉडक्ट की असली कीमत के सबसे करीब होगी, वह प्रॉडक्ट उस प्रतिभागी का हो जाएगा. कुल 20 प्रॉडक्ट दिखाए जाएंगे, जिनमें 15 विजेताओं को उनके जीते हुये इनाम उसी समय वहीं कार्यक्रम स्थल पर वितरित कर दिये जाएंगे.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…