सोशल संवाद/ डेस्क: टेक्नोलॉजी के बिना आज के समय में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। और अब ए आई का जमाना है तो अगर टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं और भाषा का अच्छा ज्ञान रखते हैं, तो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। IGNCA ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन एंड मशीन लर्निंग (PGDTML) नाम से एक नया टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है, जिसमें आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अनुवाद (ट्रांसलेशन) और मशीन लर्निंग के बेसिक्स को समझ सकते हैं.पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन एंड मशीन लर्निंग (PGDTML) कोर्स स्टूडेंटस को AI की ताकत से अनुवाद और मशीन लर्निंग सिखाएगा।
यह भी पढ़ें : 5 लाख से ऊपर का ट्रांजैक्शन किया किया तो जानिए इनकम टैक्स के नये नियम
AI Courses: क्या है खास?
इस कोर्स की सबसे खास बात ये है कि यह बाकी यूनिवर्सिटीज़ की तरह सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। यहां 60% पढ़ाई प्रैक्टिकल पर आधारित होगी और सिर्फ 40% थ्योरी होगी यानी यहां आप हाथ में टेक्नोलॉजी लेकर सीखेंगे कि AI कैसे ट्रांसलेशन करता है, कहां गलती करता है और उसे कैसे सुधारना है।
Benefits of AI Courses: स्टूडेंट्स और युवाओं के लिए फायदे
60% प्रैक्टिकल, 40% थ्योरी: इस कोर्स में आपको सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि 60% प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी. आप AI से अनुवाद करेंगे और उसकी सटीकता चेक करना भी सीखेंगे। इससे आपको असली दुनिया में काम करने का अनुभव होगा।
शाम की क्लासेस: अगर आप नौकरी करते हैं या पढ़ाई के साथ बिजी हैं तो चिंता न करें. क्लासेस शाम 6 से 8 बजे तक होंगी, ताकि आप आसानी से हिस्सा ले सकें।
नई स्किल्स, नई जॉब्स: AI और मशीन लर्निंग के साथ अनुवाद सीखकर आप टेक और लैंग्वेज दोनों फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं. यह कोर्स आपको कंपनियों में खास बनाएगा।
कम सीट्स, ज्यादा मौका: हर कोर्स में सिर्फ 25 सीटें हैं तो जल्दी अप्लाई करें. इससे आपकी मेहनत को खास तवज्जो मिलेगी।