सोशल संवाद डेस्क : झारखंड सरकार ने मरीजों के बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। सीएम हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करेंगे। इस सेवा के जरिए इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा मिलेगी।
तीन घंटे की सूचना पर एयर एंबुलेंस होगी उपलब्ध
नागर विमानन विभाग निदेशक संचालन कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस जैसे शहरों के लिए होगी. केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एंबुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी.

एयर एंबुलेंस रांची स्टेट हैंगर से अन्य शहरों में पहुंचेगी
नागर विमानन विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरीजों की सुविधा को लेकर राज्य सरकार अपना एयर एंबुलेंस रखेगी। ये एयर एंबुलेंस रांची के स्टेट हैंगर में रहेगी। लेकिन इसकी सेवा रांची के अलावा अन्य शहरां से भी मिलेगी। विभिन्न जिलों के मरीज नागर विमानन विभाग या संबंधित जिलों के उपायुक्त से संपर्क करेंगे। मरीजों के परिजन के आग्रह पर तीन घंटे के अंदर ही सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी।
24 घंटे सातों दिन सेवा उपलब्ध रहेगी
नगर विमानन विभाग निदेशक संचालन कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि यह सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी. ताकि इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. पूर्व में अस्पतालों से संपर्क करने पर एयर एंबुलेंस दिल्ली या अन्य जगह से आती थी. जिसके कारण छह से सात घंटे लग जाते थे. इनके द्वारा शुल्क भी अधिक लिया जाता था. अब तत्काल सेवा उपलब्ध हो सकेगी वह भी रियायती दर पर. इसका प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्टेट हैंगर में आकर स्वयं ही इस सेवा की शुरुआत करेंगे.







