सोशल संवाद / डेस्क : अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें कॉमेडी और एक्शन का तड़का देखने को मिल रहा है। इस बार जस्सी स्कॉटलैंड में एक शादी में खुद को अस्त-व्यस्त पाते हैं। टीजर में एक सरप्राइज इमोशनल मोमेंट है जिसमें दिवंगत अभिनेता मुकुल देव नजर आ रहे हैं, जो फैंस के दिलों को छू रहा है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है, जिससे फिल्म का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ के पंच पर यूजर्स हंसे
टीजर में एक डायलॉग है ’13 साल पॉल ले गई’। और इस पंच ने यूजर्स को हंसा दिया। अजय देवगन का डायलॉग ‘पाजी कड़ी हंस भी लिया करो’ भी पसंद किया गया। ‘सन ऑफ सरदार’ में जस्सी (अजय देवगन) पंजाब में धूम मचाते नजर आए थे, लेकिन अब उनका जलवा स्कॉटलैंड में देखने को मिलेगा।
‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की है। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार की सीक्वल यह फिल्म 13 साल बाद एक्शन और कॉमेडी के मिश्रण के साथ वापस आ रही है। प्रशंसक उत्साहित हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह मूल फिल्म का जादू फिर से जगा पाएगी?
‘सन ऑफ सरदार 2’ की कास्ट
फिल्म में कई सितारे हैं। संजय दत्त, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, साहिल मेहता, मुकुल देव, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेस्कर इसमें नजर आएंगे।