सोशल संवाद/(रिपोर्ट – विनोद रविदास ) : आज आजसू पार्टी जिला समिति की एक बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई हैं । बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के आलावे राज्य के कमजोर नेतृत्व और लाचर और बेपरवाह सिस्टम व्यवस्था के साथ-साथ राज्य की बिजली की दयनीय स्थिति पर चर्चा करते हुए आजसू पार्टी को राज्य में मुख्य विपक्षी भूमिका निभाने और जन विषयो के साथ जन आंदोलन की तैयारी हेतु सभी को आगाह करते हुए आंदोलन का वर्ष घोषित किया गया है। क्योंकि सरकार की अस्पष्ट नीति अस्पष्ट कार्य योजनाओं और उससे विचलित राज्य के साढ़े तीन करोड़ जनता हो रही है । बच्चो की पढ़ाई – लिखाई, स्वास्थ्य सेवाए, खेती – सिंचाई, व्यापार उद्योग जैसे सारे सिस्टम फेल हो चुके है ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बताया की राज्य में आजसू के रुझान बढ़ा है और वर्तमान में जिन विषयो को लेकर आजसू संघर्षरत है इससे साफ झलकता है की राज्य की जरूरतों को यहां के जनभावनाओं को सिर्फ आजसू समझ सकता है। क्योंकि यहां के युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती है शैक्षणिक और श्रमिक क्षेत्र के लोगो का शोषण हो रहा है। महिलाए अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है।पिछड़ों के साथ सिर्फ छलने और धोखा देने का कार्य वर्तमान सरकार लगातार कर रही है। लेकिन आजसू चुप नही बैठने वाली हैं। लाठी गोली से आजसू के सिपाही डरने वाले नही बल्कि आंदोलन से उपजी हर गलत नीतियों के खिलाफ डटकर मुकाबला ही नही करेगी बल्कि उसका माकूल जवाब भी देगी।
बैठक में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावे जिला प्रभारी प्रो रवि शंकर मौर्या, चंद्रगुप्त सिंह, दीपक अग्रवाल, फनिभूषण महतो, कृतिवास मंडल, अशोक मंडल, मृत्युंजय सिंह, देवाशीष चौधरी, धनेश कर्मकार, वीरेन स्वर्णकार, ललन झा, सुधीर सिंह, प्रवीन प्रसाद, संतोष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…