---Advertisement---

खस्ताहाल सड़क के विरोध में आजसू का अनोखा प्रदर्शन, पानी में की धान रोपनी

By Riya Kumari

Published :

Follow
If the road is not repaired then AJSU will stage a strong protest

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर: आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने छोटा गोविंदपुर चांदनी चौक रोड में लुवाबासा के पास मुख्य सड़क की दुर्दशा के विरोध में सैधान्तिक विरोध किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगे पानी में धान की खेती और धन रोपनी की, जिससे सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़े : फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मौत पर बोलानी बाजार समिति के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्दांजलि

इस आंदोलन का अगुआई कर रहे आजसू जिला वरीय उपाध्यक्ष संजय सिँह ने कहा की आजसू पार्टी का उद्देश्य सड़क की दुर्दशा को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था।  कि सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, स्कूली बच्चो की पढ़ाई बंद हो गई हैं अन्य व्यवस्थाएं अव्यस्थित हैं आवगमन करने वाले लोग अपने जान जोखिम मे डालकर आवागमन करते हैं  सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।

आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि सरकार को सड़क की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर तब तक आंदोलन जारी रखेगी जब तक कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती हैं तो सड़क पर आंदोलन करेंगी आजसू सड़क पर हल चलाने का कार्य करेंगी कन्हैया सिँह ने कहा की यह आंदोलन आजसू पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ एक मजबूत संदेश है, और यह दिखाता है कि पार्टी अपने क्षेत्र के लोगों के मुद्दों पर कितनी गंभीर है।

इस आंदोलन में आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह संजय मलाकार,संजय सिँह, अप्पू तिवारी, अमल महतो,श्रवण सिँह सरदारं मंजू राज, मनोज ठाकुर, अरुप मललिक, मृत्युंजय सिंह, सुधीर सिंजारा, संगीता सिंह, , प्रवीण प्रसाद संतोष महतो, शैलेन्द्र सिन्हा,राजा दत्ता, नीलेश मलाकार, पुष्पा देवी, आदि शामिल रहे ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---