सोशल संवाद/डेस्क : एसीएम रांची अंजनी कुमार राय का कोलकाता मुख्यालय में एसीएम रिर्जवेशन के पद पर हुआ तबादला लंबे इंतजार के बाद जारी हुआ पोस्टिंग आदेश, अब एओएम के पोस्टिंग आर्डर के जारी होने का इंतजार
KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) में पदोन्नति के बाद इंतजार कर रहे कॉमर्शियल के पदाधिकारियों ACM का पोस्टिंग ऑर्डर मंगलवार 9 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही निर्धारित कार्यकाल पूरा करने वाले कुछ एसीएम को भी इधर से उधर किया गया है. इसमें खड़गपुर एसीएम आशुतोष कुमार सिंह को चक्रधरपुर रेलमंडल (Chakradharpur Railway Division) का नया एसीएम बनाया गया है. जबकि यहां से बबन कुमार को हटाकर खड़गपुर भेजा गया है. बबन कुमार पहले भी खड़गपुर में एसीएम रह चुके हैं जबकि चक्रधरपुर से एके सिंह का पुराना नाता रहा है.
ये भी पढ़े :दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सरस मेले में उद्बोधन
उधर दूसरी ओर नये पदाेन्नति में एसीएम (ACM) बने चार पदाधिकारियों में तीन की पोस्टिंग का आदेश भी आज जारी किया गया. जबकि पदोन्नति पाने वालों में एक जगन्नाथ हेंब्रम की पोस्टिंग पहले ही खड़गपुर में की जा चुकी है. एसीएम-एओएम-एपीओ के चयन की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद कई दिनों से पोस्टिंग आदेश लंबित था जिसका इंतजार पदोन्नति पाने वाले कर रहे थे. हालांकि अभी एओएम का पोस्टिंग आदेश जारी नहीं किया गया है.
70% कोटे के अंतर्गत (ग्रेड-‘बी’) के पैनल के अनुसार पदोन्नति और पदस्थापन की सूची में पूर्व के अधिकारियों का तबादला और पोस्टिंग की कवायद के कारण नये पोस्टिंग आदेश में विलंब हुआ. इस तबादले और पोस्टिंग में सबसे हॉट सीट चक्रधरपुर डिवीजन में एसीएम-एओएम की थी. यहां फिलहाल दो एसीएम हैं. सीकेपी के लिए तीन से अधिक लोगों ने च्वाइस दिया था. इसमें खड़गपुर, रांची और आद्रा के एसीएम शामिल थे. इसमें सीनियरिटी के अनुसार खड़गपुर एसीएम आशुतोष कुमार सिंह (एके सिंह) का नाम सबसे ऊपर चल रहा था. अनुमान के अनुसार बबन कुमार को यहां से हटाकर एसीएम के रूप में एके सिंह को भेजा गया है.
देखे किसको कहां भेजा गया
धर्मवीर कुमार आद्रा एफएम से रांची एसीएम
तपन कुमार मंडल सीसीआई सीकेपी से आद्रा एफएम (पदोन्नति )
पवन कुमार चौरसिया एसीएम रिर्जवेशन से एसीएम लॉ
अंजनी कुमार राय एसीएम रांची से एसीएम रिर्जवेशन
अभिजीत विश्वास सीसीआई आद्रा से एसीएम रांची (पदोन्नति )
अनुराध त्रिपाठी एसीएम रिफंड से इए पीसीसीएम
आकाश मुर्खी सीआई सीनी एसीएम रिफंड (पदोन्नति )
आशुतोष कुमार सिंह एके सिंह एसीएम खड़गपुर से एसीएम चक्रधरपुर
बबन कुमार एसीएम चक्रधरपुर से एसीएम खड़गपुर
सीकेपी में तीन रेलकर्मियों के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बाद एसीएम का चयन अहम
कॉमर्शियल विभाग में एसीएम जमीनी स्तर पर सीनियर डीसीएम की आंख-कान होते है. बीते सप्ताह ही रेलमंडल में भ्रष्टाचार के मामले में तीन रेलकमियों को जेल जाना पड़ा है. जबकि भ्रष्टाचार से जुड़े अनियमितता के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इससे सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. हालांकि ऐसी अनियमितताओं के लिए जमीनी तौर पर एसीएम और सीसीआई की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्टेशन और विभागीय स्तर पर सभी तरह की मॉनिटरिंग का बड़ा दायित्व इन लोगों पर ही होता है. यही कारण है कि चक्रधरपुर में एसीएम की पोस्टिंग पर सबकी नजरें टिकी हुई थी. यह माना जा रहा है कि प्रशासनिक रूप से दक्ष और कार्यप्रणाली में सजग रहने वाले एकेसिंह के लिए इस बार सीकेपी में कई चुनौतियां मुंह बायें खड़ी है. इनमें बड़ा विवाद टाटानगर पार्किंग का है.








