सोशल संवाद/डेस्क : टीवी एक्टर अली गोनी हाल ही में गणपति सेलिब्रेशन के दौरान हुए विवाद को लेकर चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के नारे लगाती दिखीं, लेकिन अली चुप रहे और कैमरे में मुंह फेरते नजर आए। इस क्लिप के वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। लोगों ने सवाल उठाए कि जब जैस्मिन दरगाह पर उनके साथ जाती हैं, तो अली गणपति का जयकारा क्यों नहीं लगा सके।
ये भी पढ़े : फिल्म सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज के लिए अनुपर्णा रॉय को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
विवाद पर अली गोनी का जवाब
लगातार आलोचना के बाद अली गोनी ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका इरादा किसी धर्म या आस्था का अपमान करने का बिल्कुल नहीं था। अली ने बताया कि वे उस समय अपने ख्यालों में खोए हुए थे और ध्यान ही नहीं दिया कि आसपास क्या हो रहा है। उनका कहना था—“मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। मैं बस सोच रहा था और उस पल समझ ही नहीं पाया कि लोग क्या उम्मीद कर रहे हैं।”
“पहली बार गया था गणपति पूजा में”
अली गोनी ने स्वीकार किया कि यह उनकी पहली बार थी जब वे गणपति पूजा में शामिल हुए। उन्होंने कहा—“मैं इससे पहले कभी नहीं गया था। मुझे नहीं पता था कि क्या करना चाहिए। मुझे डर था कि कहीं कुछ गलत न बोल दूं। मैं बहुत रैंडम हूं, कभी भी कुछ भी बोल देता हूं। इसलिए पहले ही पूजा-अर्चना से दूरी बनाए रखता था।”
“मेरे धर्म में पूजा की इजाजत नहीं”
अपनी धार्मिक मान्यताओं पर बात करते हुए अली ने कहा—“मैं मुस्लिम हूं और हमारे धर्म में पूजा की इजाजत नहीं है। हम दुआ करते हैं, नमाज पढ़ते हैं और यही हमारे मज़हब की परंपरा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम दूसरों के धर्म का सम्मान नहीं करते। कुरान में भी यही सिखाया गया है कि हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए। मैं भी सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।”
ट्रोल्स को दिया संदेश
अली ने साफ किया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि लोग बिना वजह इस मामले को बड़ा बना रहे हैं। अली ने फैंस से अपील की कि वे उनकी बात को सही संदर्भ में समझें और इसे नफरत फैलाने का मुद्दा न बनाएं।








