---Advertisement---

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पुस्तक “वैचारिकी’  का लोकार्पण कल

By Riya Kumari

Published :

Follow
All India Consumer Panchayat's book "Victory" will be released tomorrow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वावधान में रविवार को जुगसलाई के मेरिडियन होटल में “वैचारिकी” पुस्तक का लोकार्पण होगा। पुस्तक विमोचन में मुख्य अतिथि राज्य उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभारी अध्यक्ष वसंत कुमार गोस्वामी होगंे।  इस पुस्तक में गद्य खंड में कुल 33 रचनाएं हैं ,जबकि पद्य खंड में कुल 17 कविताएं हैं।

यह भी पढ़े : झारखंड में टाटा यूआईएसएल उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली, पेयजल कनेक्शन सस्ता, बीमा योजना ऐच्छिक होगी

पुस्तक में सात्विक भोजन के गुण, दूध में मिलावट और इसका दुष्प्रभाव ,ग्राहक के अधिकार , देवी अहिल्याबाई होलकर ,स्कूल की किताबों का मूल्य निर्धारण ,पर्यावरण संरक्षण, योग और साधना के लाभ, विज्ञापन का भ्रमजाल और दिग्भ्रमित होते हम, अयोध्या का राम मंदिर, कूड़े का सही निष्पादन ,हरित घर से जीवन सजायें ,पेसा अधिनियम 1996, ओटीटी के दुष्परिणाम इत्यादि विचारशील विषयों पर आलेख लिखे गए हैं।

संगठन के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि पुस्तक का संपादन किया एंजेल उपाध्याय, डॉ अनीता शर्मा और कुमार अमलेंदु ने किया है। समारोह के दौरान पुस्तक में जिन रचनाकारों की रचनाएं हैं उन्हें पुस्तक और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया जाएगा।  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने कहा कि संगठन के विचारों के प्रचार – हम जन समुदाय को लेखन के माध्यम से भी ग्राहकीय हित और अधिकारों से लोगो अवगत करा सकें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---