January 7, 2025 1:00 pm

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने, जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा 05 जनवरी 2025 को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में हुए हादसे के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन वीर शहीदों को नमन करने के लिए सभी पूर्व सैनिक गोलमुरी स्थित शहीद स्मृति स्थल पर एकत्रित होकर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञात हो की कल बांदीपुरा में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में 06 जवानों के शहीद होने की सूचना हृदय विदारक है।उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सभी सदस्य गोलमुरी शहीद स्थल पर एकत्रित हुए।

यह भी पढ़े : नशा एक अभिशाप इससे अपने समाज को और युवाओं को बचाएं – कुमार सरयू आनंद, थाना प्रभारी सोनारी

कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह सांडिल ने किया। इस अवसर पर तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों ने हादसे पर दुख जताते हुए शहीद जवानों को अपनी भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की।मौके पर वीर शहीद अमर रहे के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। जानकारी के मुताबिक, 04 जनवरी 24 को बांदीपुरा जिले में ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया।

घायल सैनिकों को कश्मीरी स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया, जिसके लिए हम तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते है।सेना वाहन दुर्घटना |  जीओसी, चिनार कोर – भारतीय सेना, #सीआरपीएफ और बीएसएफ अधिकारियों हवलदार हरि राम रेवार, हवलदार पवन कुमार, लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव और लांस नायक नीतीश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 04 जनवरी 2025 को बांदीपोरा में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

आयोजित श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष विनय यादव ने किया। जिला महामंत्री ने कहा कि जो वीर वीरगति को प्राप्त हुए हैं उनको अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर नमन करती हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हैं, एवं जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।कार्यक्रम में उमेश कुमार सिंह,दयानंद सिंह, सिंह,उमेश शर्मा,राजीव कुमार,अमरेंद्र,योगेश,हरी सांडिल, अवधेश कुमार,बिरजू,वेद प्रकाश,जय नारायण एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे