October 22, 2024 5:57 pm

24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे गठबंधन प्रत्याशी बन्ना गुप्ता; गुरुवार को 11 बजे आमबगान साकची में करेंगे जनसभा को संबोधित

24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे गठबंधन प्रत्याशी बन्ना गुप्ता

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से यूपीए गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने प्रत्याशी के रुप में बन्ना गुप्ता की घोषणा की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़के, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के प्रति आभार व्यक्त किया. जमशेदपुर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्त्ता बबुआ झा, संजय शर्मा, अख्तर अली, बंटी शर्मा, कैलाश रजक, पप्पू सिंह उज्जैन, अली राजा ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता प्रत्याशी बन्ना गुप्ता बन कर चुनावी मैदान में उतरेगा. हम लोग पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के मध्य जाएंगे. आगामी 24 अक्टूबर गुरुवार को प्रत्याशी बन्ना गुप्ता नामांकन करेंगे. गुरुवार के दिन सभी कार्यकर्त्ता कदमा पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े : डॉक्टर अजय कुमार को पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल

वहां से सभी कार्यकर्त्ता 11 बजे आम बगान, साकची पहुंचेंगे. जहां झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका, माननीय सांसद, कोरापुट, ओडिशा के साथ यूपीए गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं प्रत्याशी बन्ना गुप्ता जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के पश्चात् पदयात्रा करते हुए प्रत्याशी समहराणलय पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे. यह नामांकन जमशेदपुर के बहुमुखी विकास के लिए होगा. यह नामांकन इस संकल्प के साथ किया जाएगा कि जितने अधूरे कार्य हैं, फ्लाइओवर जैसे जो कार्य चल रहे हैं, उनसबको समयावधि में पूर्ण किया जाए. यह नामांकन इस कटिबद्धता के साथ किया जाएगा कि अगले पांच वर्षों जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में विकास, रोजगार एवं पर्यटन के कई नए मार्ग प्रशस्त हों.

शास्त्रीनगर, कदमा में रजक समाज की महिलाओं ने दिया बन्ना गुप्ता को जीत का आशीर्वाद

रजक महिला समाज की अध्यक्ष धानु देवी, सचिव टीनू देवी, मीना देवी एवं अन्य महिलाओं ने बन्ना गुप्ता द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए आभार प्रकट किया. साथ ही अपनी कुछ मांगे रखी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि कई समस्याएं इस कार्यकाल में सुलझी हैं और शेष के लिए वे प्रयासरत हैं. आपलोगों को किसी सरकारी विभाग में दौड़ने की आवश्यकता नहीं है, आप लोग कदमा में विधायक कार्यालय पहुंचें. जहां हमारे कार्यकर्त्ता सदैव आपलोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि विरोधियों के द्वारा फैलाए जा रहे किसी भ्रम में ना पड़कर सही निर्णय लेना है.

चुनावी व्यस्तताओं के बावजूद बन्ना गुप्ता नहीं भूल रहे मानवीय संवेदना

चुनावी व्यस्तताओं के बीच जब उन्हें खबर हुई कि उनके विधानसभा में शंकोसाई की रहने वाली मानकी सोय का निधन हो गया है. तो उन्होंने स्वर्णरेखा घाट पर पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी