December 14, 2024 1:12 pm

अमरजीत सिंह काले ने बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा स्थित गोदाम व्यवसायियों एवं श्रमिकों से मुलाक़ात की

काले ने बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा स्थित गोदाम व्यवसायियों एवं श्रमिकों से मुलाक़ात की

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अमरजीत सिंह काले ने बताया ,आज दशकों से बसे बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री के गोदामों को तोड़ने के न्यायालय के आदेश के पश्चात, मैंने कैलाश नगर व्यवसायिक समिति के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और वहाँ के व्यवसायियों एवं श्रमिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

यह भी पढ़े : नहीं टूटगें गोदाम, भाजपा के कारण यह स्थिति पैदा हुई – डा. अजय कुमार

इस संबंध में, मैं माननीय उपायुक्त महोदय से विनम्र आग्रह करूँगा कि इन व्यवसायियों को कानूनी रूप से न्याय पाने का अवसर अवश्य प्रदान करें। उन्हें पर्याप्त समय मिले ताकि वे उच्च न्यायालय में अपील कर सकें और अपनी आजीविका के संरक्षण के लिए कानूनी रास्ता अख्तियार कर सकें, जिससे हजारों व्यवसायियों एवं श्रमिकों की आजीविका सुरक्षित रह सके।

इस संदर्भ में टाटा प्रबंधन से भी चर्चा करूँगा और उनके सामने इन मुद्दों को रखूँगा और समाधान करने हेतु उनसे अनुरोध करूँगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट