---Advertisement---

Bihar में अमित शाह का बड़ा हमला: कहा- जंगलराज लौटने न दें, झटका इटली तक पहुंचेगा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Amit Shah big statement in Bihar

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Bihar Election के पहले चरण की वोटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की पार्टियों का “सफाया” हो चुका है। शाह ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा, “11 नवंबर को ऐसा बटन दबाना कि झटका सीधा इटली तक पहुंचे।”

यह भी पढ़ें: Ghatsila By-Election में निर्णायक भूमिका में होगी महिला वोटर, बीजेपी ने किया जीत का दावा

शाह ने कहा कि Bihar की जनता ने पहले ही चरण में यह तय कर दिया है कि चाहे ‘जंगलराज’ भेष बदलकर आए या चेहरा बदलकर, उसे वापस नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी शासन के दौरान अपहरण, फिरौती और नरसंहार जैसी घटनाएं आम थीं। उनके मुताबिक, 20 से अधिक बड़े नरसंहारों ने बिहार की उद्योग और अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया था।

गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज का अंत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दस सालों में Bihar में विकास की नई नींव रखी। उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलों, बिजली परियोजनाओं और इथेनॉल फैक्ट्रियों ने राज्य की तस्वीर बदली है और अगले पांच साल में बिहार को विकसित राज्य बनाया जाएगा।

नक्सलवाद पर बोलते हुए शाह ने कहा कि पहले जमुई, गया और औरंगाबाद जैसे जिले लाल आतंक से जकड़े हुए थे। कभी धनबाद-पटना एक्सप्रेस की हाईजैकिंग जैसी घटनाएं होती थीं, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। शाह के मुताबिक, मोदी सरकार की सख्त नीति के कारण बिहार आज नक्सलवाद-मुक्त हो चुका है।

उन्होंने कहा, “पहले कई इलाकों में मतदान दोपहर तीन बजे तक ही खत्म हो जाता था, अब लोग शाम पांच बजे तक सुरक्षित वोट डाल रहे हैं।” शाह ने चेतावनी दी कि अगर कमल या तीर से हटकर वोट किसी और को गया तो बिहार फिर से अराजकता में जा सकता है।

अंत में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता को तय करना है कि बिहार विकास की राह पर आगे बढ़े या फिर एक बार फिर अंधेरे दौर में लौटे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version