सोशल संवाद/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने लखीसराय में हुई बड़ी चुनावी रैली में महागठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला किया और उनके मेनिफेस्टो को “झूठा” करार दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे बता रहे हैं इस चुनाव में आरजेडी–कांग्रेस को भारी हार का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: PM Modi: कांग्रेस बिहारियों का अपमान करने वालों को दे रही मंच, आरजेडी पर भी हमला
अमित शाह ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के घोषणापत्र में केवल दावे और झूठ हैं, जिनसे यहां तक कि उनके ही कार्यकर्ता भी संतुष्ट नहीं हैं। उनका तर्क था कि इन दावों के पीछे कोई ठोस विजन नहीं है और ये सिर्फ सत्ता पाने की चाल है।
शाह ने राहुल गांधी पर सीधे हमला करते हुए कहा कि उनके कुछ बयान छठ पूजा और छठ मइया का अपमान करने वाले रहे हैं और बिहार की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने बताया कि छठ और मातृ-सम्मान पर दिए गए कटु व्यंग्य बिहार वालों को बर्दाश्त नहीं होंगे।
रैली में अमित शाह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 6 नवंबर को वोट करते समय केवल व्यक्तिगत लाभ को मत देखें, बल्कि वोट इसलिए दें ताकि ‘जंगलराज’ लौटने से रोका जा सके और नीतीश-मोदी के नेतृत्व में विकास जारी रहे। उन्होंने प्रत्येक वोट को राज्य के विकास और सुरक्षा से जोड़ा जाने का आग्रह किया।
गृह मंत्री ने राज्य और केंद्र की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि एनडीए ने सामाजिक व आर्थिक योजनाओं के जरिए लोगों का जीवन सुधारा है महिलाओं के लिए जीविका योजनाएं, युवाओं के लिए भत्ता और बुज़ुर्गों की पेंशन वृद्धि जैसी घोषणाओं का जिक्र कर समर्थन मांगा।
अमित शाह ने आरजेडी–कांग्रेस पर पुरानी घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोप भी दोहराए चारा घोटाला, लैंड-फॉर-जॉब और अन्य कांडों का उल्लेख करते हुए विपक्षी नेतृत्व पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधियों ने राम–सीता और सांस्कृतिक भावनाओं का समर्थन नहीं किया।
रैली में शाह ने यह भी कहा कि एनडीए बिहार की औद्योगिक पहचान लौटाने, मढ़ौरा जैसे इलाकों में निवेश और अवसंरचना परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चुनाव को विकास बनाम भ्रष्टाचार की लड़ाई करार दिया और जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की।








