सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म ‘डॉन 3’ के ऐलान के बाद से दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार डॉन के किरदार में शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह दिखाई देंगे। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की भी एंट्री हो सकती है।

ये भी पढ़े : पवन सिंह विवाद गहराया, अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री”
डॉन की तीन पीढ़ियां साथ?
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनने का ऑफर दिया है। दोनों स्टार्स इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं। अगर सबकुछ तय हो गया तो पहली बार दर्शक डॉन की तीनों जनरेशन—अमिताभ, शाहरुख और रणवीर—को एक साथ पर्दे पर देख पाएंगे। यह मौका बॉलीवुड के इतिहास में बेहद खास साबित हो सकता है।
1978 से 2025 तक का सफर
‘डॉन’ का सफर 1978 में शुरू हुआ था, जब डायरेक्टर चंद्र बरोट ने अमिताभ बच्चन को इस किरदार में पेश किया। उस दौर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की और साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर बनी। इसके बाद 2006 में फरहान अख्तर ने फिल्म का रीमेक बनाया, जिसमें शाहरुख खान ने डॉन का किरदार निभाया। 2011 में ‘डॉन 2’ आई और शाहरुख ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीता। अब ‘डॉन 3’ के साथ रणवीर सिंह नई पीढ़ी के डॉन के रूप में सामने आ रहे हैं।
रणवीर के साथ कौन होगा?
हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेता विक्रांत मैसी को फिल्म में अहम किरदार के लिए साइन किया गया था। लेकिन अब चर्चा है कि उन्होंने प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है। मेकर्स ने इस भूमिका के लिए करणवीर मेहरा से बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।
बड़े बजट की तैयारी
फरहान अख्तर इस फिल्म को लेकर काफी महत्वाकांक्षी नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘डॉन 3’ बड़े बजट और भव्य स्तर पर बनाई जाएगी। मेकर्स कहानी को भी इस तरह तैयार कर रहे हैं कि यह पहले की फिल्मों से ज्यादा रोमांचक और आधुनिक लगे।
दर्शकों की उम्मीदें
‘डॉन’ फ्रेंचाइजी ने हमेशा दर्शकों को रोमांचित किया है। अमिताभ बच्चन ने ओरिजिनल फिल्म में अपने अभिनय से डॉन को अमर बना दिया था, वहीं शाहरुख खान ने 2006 और 2011 में इसे नई पहचान दी। अब रणवीर सिंह इस किरदार को निभाकर अपनी अलग छाप छोड़ने की तैयारी में हैं। लेकिन अगर अमिताभ और शाहरुख भी इस बार स्क्रीन पर लौटे तो यह फिल्म दर्शकों के लिए एक ऐतिहासिक अनुभव बन सकती है।
फिलहाल अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की भागीदारी को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मगर दोनों सुपरस्टार्स को अप्रोच किए जाने की खबर ने ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है। अगर डॉन की तीनों पीढ़ियां एक साथ नजर आती हैं तो ‘डॉन 3’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।








