सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कुल मंत्री जी ने कहा है मेरा प्रयास है कि क्षेत्र की जनता के चेहरों पर मुस्कान ला सकूँ”. मैं ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में घूम घूम कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर इसका लाभ पहुंचाएं. इस दौरान भोला गोस्वामी,कमल किशोर अग्रवाल, प्रभात ठाकुर,संजय तिवारी,माजिद अख़्तर,कैलाश रजक, राम दरश राय, इरशाद हैदर,रवि दुबे, जय प्रकाश साहू, सोंटी रजक,दिनेश पोद्दार, विशु, राजकुमार दास,किट्टू पाजी, तुला, धनु महतो, विनोद रजक, विशाल कुमार, जितेंद्र सिंह ,राजू दास, छोटू ,सज्जाद खान सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कुल 208 वृद्धा और विधवा लोगों के बीच बन्ना गुप्ता ने प्रमाण पत्र किया वितरण
-
admin
- June 11, 2023
- 10:59 am
Advertisement
Our channels




और पढ़ें
- लोकप्रिय पोस्ट
- रंगरूट