सोशल संवाद/डेस्क : टेल्को स्थित लिटिल फ़्लॉवर स्कूल LFS के प्रबंधन टीम और जमशेदपुर पुलिस/गोलमूरी यातायात पुलिस के संयुक्त समन्वय और सामंजस्य के तत्वाधान में LFS स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के बच्चों और उनके शिक्षकों के द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु एक जागरूकता सह पैदल रैली निकाली गई जिसमें आम जनता और ख़ासकर विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के क्रम में बच्चों व अभिभावकों का आये दिन सड़क दुर्घटना को न्यूनतम करने के साथ साथ सुरक्षित और सुगम यातायात हेतु कई प्रेरक संदेश और सबक़ तख़्तियाँ और डिस्पले फ़्लैक्स बोर्ड के माध्यम से जागरूक किया गया.
LFS स्कूल के द्वारा एक जागरूकता सह पैदल रैली निकाली गई
Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp