सोशल संवाद/डेस्क : बड़बिल के एक EASY INSTALLATION नामक मोबाइल, कंप्यूटर की दुकान से बीते रात चोरी की घटना घटी प्राप्त जानकारी अनुसार बीते गुरूवार की रात्रि मे लगभग दो से तीन के बीच चोरो ने सबसे पहले दुकान के बाहर लगे कैमरे उपर कर दिया फिर शटर का लॉक तोड़कर दुकान से कई नए मोबाइल फोन हैंडसेट एवं कैमरा समेत मरम्मत के लिए आए कई मोबाइल हैंडसेट को चोरी कर लिया है। चोरी घटना सीसीटीवी फुटेज में आप साफ दिख रहा है। दुकान के मालिक ने सोनू शर्मा ने चोरी घटना की शिकायत बड़बिल थाना को दी।अब देखना यह है,कि पुलिस कब तक चोरो को पकड़ लेती है ।
