March 19, 2025 6:30 pm

अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम केसरिया प्रकाश से जगमगाया

अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 जनवरी, को शाम 6 बजे आंध्र भक्त श्री राम मंदिर, बिस्टुपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर कमेटी और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : सरयू राय को मिला वर्ष 2024 का राष्ट्रीय अंबेडकर अवार्ड

इस पावन अवसर पर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात भक्तों के बीच 1000 लड्डुओं का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बी. डी. गोपाल कृष्णा ,दुर्गा प्रसाद शर्मा, सी यच रमना, गंगा मोहन, बिजय कुमार, चंद्र शेखर राव,,वाई नागेश, अरविंद मूर्ति,और विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार गोपी राव सहित सैकड़ों गणमान्य भक्तगण उपस्थित थे। सभी भक्तों ने राम नाम का गगनभेदी जयघोष करते हुए भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट  करते हुए इस विशेष दिन को उत्साहपूर्वक मनाया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने