---Advertisement---

फैंस के प्यार से डरी Aneet Padda, बोलीं- फेम खूबसूरत लेकिन भारी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Aneet Padda is scared of fans love

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस Aneet Padda आज नई जनरेशन की सबसे रैपिड-राइजिंग स्टार्स में शामिल हो चुकी हैं। डेब्यू फिल्म की बड़ी सफलता ने उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया और ऑडियंस की फेवरेट बना दिया। लेकिन इतनी तेजी से मिली पॉपुलैरिटी ने उनके दिल और दिमाग पर असर भी छोड़ा है।

यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna बने बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट, फिनाले में बचे 8 कंटेस्टेंट

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अनीत ने बताया कि स्टारडम जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही भावनात्मक रूप से थकाने वाला भी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने फैंस का प्यार और सपोर्ट बेहद कीमती लगता है, लेकिन उसी के साथ यह डर भी रहता है कि कहीं वह उनकी उम्मीदों पर खरी न उतर पाएं। अनीत के अनुसार यह प्यार अब एक जिम्मेदारी जैसा महसूस होता है।

अनीत ने बताया कि कई बार जब वह फैंस द्वारा बनाए गए एडिट्स और वीडियो देखती हैं, तो उनकी मेहनत और प्यार देखकर वह भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। उनकी मानें तो यह फेम बहुत अच्छा है, लेकिन कभी-कभी उन्हें संभलने के लिए थोड़ा समय खुद को देना पड़ता है।

अनीत का सफर भी काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की और कई विज्ञापनों में नजर आईं। फिर 2022 में सलाम वेंकी में छोटा किरदार और 2024 में वेब सीरीज Big Girls Don’t Cry ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में सेट किया। लेकिन 2025 में मोहित सुरी निर्देशित और YRF द्वारा निर्मित सैयारा ने उनका करियर बदल दिया। यह फिल्म 580 करोड़ से ज्यादा कमाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

फिल्म में अहान पांडे के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी चर्चित हुई कि सोशल मीडिया पर दोनों को रियल लाइफ कपल मान लिया गया। वहीं अफवाहों पर विराम लगाते हुए अहान ने हाल ही में कहा “अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है। हम डेट नहीं कर रहे।”

फिलहाल अनीत मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी शक्ति शालिनी की तैयारी में बिज़ी हैं, और उनके फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---