सोशल संवाद/जमशेदपुर : आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बागबेड़ा के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । रैली में बहकावे मैं तुम कभी ना आना सोच समझ कर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान,वोट देना गर्व है जनता का यह पर्व है आदि का बैनर और तख्तियां लेकर चल रही थी ।रैली सिधुकन्हु मैदान,बागबेड़ा से शुरू होकर डीबी रोड चौक तक गई ।
रैली के माध्यम से सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई ।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका माधुरी सिन्हा,पप्पी देवी,शीला शुक्ला, रूबी कुमारी,शीतला गोप,संतोषी देवी, सहायिका शुकुरमणि,गीता देवी सहिया उषा देवी,रीता शर्मा, जयश्री,रजनी, आशा आदि मौजूद थी ।