January 3, 2025 12:17 am

Animal trafficking- टाटा सूमो में लोड थे 6 बैल, ग्रामीणों ने किया मुक्त, 8 घंटे बाद पहुँची गम्हारिया पुलिस

Animal trafficking- टाटा सूमो में लोड थे 6 बैल, ग्रामीणों ने किया मुक्त

सोशल संवाद / सरायकेला : सरायकेला ज़िला के उदय पुर गाँव में गाँजिया बैराज के समीप एक टाटा सूमो(JH05E 1386) को आग के हवाले कर दिया गया है। मामला गौ तस्करी से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े: विद्युत विभाग , करनडीह से मिले जिला परिषद डॉ परितोष, ज्ञापन के माध्यम से गोविंदपुर की विद्युत संबधित समस्या से कराया अवगत

बताया गया कि रात क़रीब 12 बजे टाटा सूमो खड़ी कर चालक व उसका साथी टायर बदल रहे थे तभी किसी ग्रामीण कि नज़र सूमो पर पड़ी जिसमे बैल लोड थे, उस ग्रामीण ने अपने साथियों को इसकी जानकारी दी और सभी वहाँ आ धमके। ग्रामीणों को आते देख मौक़े से चालक और उसका साथी फ़रार हो गए। सूमो की शीशा तोड़कर ग्रामीणों ने गाड़ी खोला और बैलों को मुक्त कर दिया। मामले की पूरी जानकारी गम्हारिया थाना को दी गई लेकिन, प्रसाशन की उदासीनता देखिए सुबह 9 बजे तक पुलिस मौक़े पर नहीं पहुँची। इस बीच सुबह 4 बजे क़रीब गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि आस पास के गाँव से बैलों की चोरी होती रहती है। ये घटना पहला नहीं है 2 वर्ष पूर्व भी एसे ही गाड़ी में बैल लोड थी जो गाँजिया बैराज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। रात में बैल-गौ की चोरी की जाती है और इस तरह के पैसेंजर गाड़ियों में लोड कर जमशेदपुर भेजा जाता है। इस पशु तस्करी में एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है जिसकी पहुँच ऊपर से लेकर नीचे तक है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका