---Advertisement---

Ankita Lokhande के पति Vicky Jain अस्पताल में भर्ती, वायरल वीडियो से फैंस हुए इमोशनल

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Ankita Lokhande के पति Vicky Jain अस्पताल में भर्ती, वायरल वीडियो से फैंस हुए इमोशनल

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Ankita Lokhande और उनके पति Vicky Jain अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बिग बॉस 17 और लाफ्टर शेफ सीजन 2 जैसे शो से चर्चा में आए Vicky Jain इस बार अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर जहां फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित दिखाई दिए, वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में भी रिएक्शन दिया।

ये भी पढे : बरेली में Disha Patni के घर के बाहर फायरिंग, सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा विवाद

अस्पताल से वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में Vicky Jain को अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। उनके एक हाथ में पट्टी बंधी है, जबकि दूसरे हाथ में ग्लूकोज की सुई लगी हुई है। वहीं, Ankita Lokhande अपने पति की देखभाल करती नज़र आ रही हैं। वीडियो का माहौल गंभीर होने के बावजूद, लाफ्टर शेफ 2 के उनके को-स्टार समर्थ जुरेल ने इसमें हल्का-फुल्का ह्यूमर डाल दिया।

समर्थ वीडियो में विक्की से मजाकिया लहजे में कहते हैं, “बाय विक्की भाई बाय”, जिस पर विक्की तुरंत जवाब देते हैं, “बाय मत बोल भाई”। इसके बाद समर्थ कहते हैं, “2 घंटे में मिलते हैं”, और झूठ-मूठ का रोने का नाटक करते हुए उनके कंधे पर सिर रख देते हैं। इस हल्के-फुल्के मजाक ने वीडियो देखने वालों को हंसा भी दिया और इमोशनल भी कर दिया।

अंकिता लोखंडे का सपोर्ट

वीडियो में Ankita Lokhande थोड़ी उदास दिखीं, लेकिन उनके चेहरे से साफ झलक रहा था कि वे अपने पति का पूरा ख्याल रख रही हैं। शादी के बाद से ही अंकिता और विक्की की बॉन्डिंग को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। फैंस ने भी अंकिता की इस डेडिकेशन को देखकर उनकी तारीफ की और लिखा कि “असली ताकत यही होती है, जब मुश्किल वक्त में पार्टनर साथ खड़ा हो।”

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं। कुछ लोगों ने विक्की जैन की जल्द रिकवरी की दुआ की, तो कुछ ने मजाकिया कमेंट्स भी किए।

एक यूजर ने लिखा, “विक्की भैया जल्दी ठीक हो जाएं, भगवान से यही दुआ है।”

दूसरे यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “विक्की भैया ने तो विग यहां भी पहनी हुई है, मतलब जान जाए लेकिन स्टाइल न जाए।”

एक और कमेंट आया, “इतनी मस्ती करोगे तो चोट तो लगेगी ही, जल्दी ठीक हो जाओ भैया।”

कौन हैं विक्की जैन?

Vicky Jain एक सफल बिजनेसमैन हैं, जिनका परिवार कोयला कारोबार से जुड़ा है। वे टीवी इंडस्ट्री में अंकिता लोखंडे के पति के रूप में भी जाने जाते हैं। बिग बॉस 17 में उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी से दर्शकों का ध्यान खींचा था। वहीं, लाफ्टर शेफ सीजन 2 ने उन्हें और ज्यादा चर्चा में ला दिया। उनकी हंसमुख और मजाकिया अंदाज की वजह से वे लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।

सेहत को लेकर अटकलें

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि विक्की जैन किस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हेल्थ इश्यूज के चलते शुक्रवार को मुंबई के अंधेरी स्थित एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। फैंस लगातार उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर “गेट वेल सून” संदेश भेज रहे हैं।

Vicky Jain का यह वायरल वीडियो इस बात की याद दिलाता है कि शोहरत और सफलता के बीच भी सेहत सबसे अहम होती है। फैंस जहां उनकी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं, वहीं Ankita Lokhande का सपोर्ट देखकर सभी प्रभावित हुए हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विक्की कब तक पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटते हैं।

FAQ: विक्की जैन अस्पताल में भर्ती

प्रश्न 1: Vicky Jain को किस वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया?
फिलहाल साफ तौर पर कारण सामने नहीं आया है, लेकिन उन्हें कुछ हेल्थ इश्यू के चलते एडमिट कराया गया है।

प्रश्न 2:Vicky Jain कहां भर्ती हैं?
उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

प्रश्न 3: वायरल वीडियो में क्या नजर आ रहा है?
वीडियो में Vicky Jain अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि Ankita Lokhande उनकी देखभाल कर रही हैं।

प्रश्न 4: फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी?
कुछ फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की, जबकि कुछ ने मजाकिया कमेंट्स भी किए।

प्रश्न 5: Vicky Jain किस शो से पॉपुलर हुए?
वे बिग बॉस 17 और लाफ्टर शेफ सीजन 2 से चर्चा में आए और अपनी मजाकिया पर्सनैलिटी के कारण लोगों के फेवरेट बने।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version