सोशल संवाद / जमशेदपुर : संवाददाता प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर का कार्यकाल पूरा होने पर आज विघटन हो गया। नई कमिटी का गठन 20 अक्टूबर तक करने का निर्णय लिया गया। यह गठन विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत होगा जिसके तहद पदधारियों का चुनाव गुप्तमदान से कराया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र की जाएगी। आज चेम्बर भवन में हुई प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर की एजीएम में यह निर्णय लिया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य ब्रज भूषण सिंह ने की। उनके नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभा ने इसके लिये उन्हें अधिकृत किया।
अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल और महासचिव अंजनि पांडेय ने वर्तमान कमिटी का कार्यकाल पूरा हो जाने पर त्यागपत्र की घोषणा की. चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिये एक चुनाव समिति का गठन किया गया जिसमें ब्रजभूषण सिंह अध्यक्ष, अरिंदम सिन्हा , आनंद कुमार, अरुण कुमार सिंह, देवानंद सिंह, शशिभूषण कुमार और कुमुद जेना, अजय शंकर को भी सदस्य नामित किया गया. यह समिति चुनाव की तिथि, उसके पूर्व नामांकन और नामांकन वापसी आदि की तिथि घोषित करेगी.
बैठक शुरु होने के पूर्व महासचिव अंजनी पांडेय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसका अनुमोदन सभा ने हाथ उठाकर किया. बैठक में राजेश लाल दास, देवानंद सिंह, शशिभूषण, मंतोष, मनोज सिंह, सीएच राममूर्ति, संदीप सावर्ण, विनय पूर्ति, इंद्रजीत सिंह पिंटू, रत्नेश तिवारी, रुपेश, अरिंदम सिन्हा, मुरारी सिंह आदि ने अपने विचार रखे और नई कमिटी के गठन हेतु मनोनयन के बजाय निर्वाचन की आवश्यकता बताई. सभा में मंच पर मौजूद वरिष्ठ सदस्य आनंद कुमार, जय प्रकाश राय, अरिंदम सिन्हा, सिद्धिनाथ दूबे ने प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा पिछले तीन वर्षों में किये गये कार्यकाल पर संतोष व्यक्त किया और पूरी कमिटी को बधाई दी. पूरी बैठक अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. बैठक में बड़ी संख्या में शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार मौजूद थे।