[wpdts-date-time]

केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क : वार्षिक पुरस्कार रवितरण समारोह  केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया ने अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उसके बाद समूह नृत्य हुआ। प्रोफेसर (डॉ.) एस.एस. रज़ी, उपाध्यक्ष समारोह के मुख्य अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के चांसलर थे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या रश्मी सिन्हा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की शैक्षणिक सत्र. जूनियर और सीनियर वर्ग के शीर्ष तीन रैंक धारकों को पुरस्कृत किया गया शैक्षणिक सत्र (2022-23) में उत्कृष्ट प्रदर्शन। स्कूल ने शैक्षणिक सत्र (2022-23) के आईसीएसई टॉपर्स को भी सम्मानित किया। स्कूल के टॉपर्स और विषय टॉपर्स को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

पवन कुमार स्कूल के साइंस टॉपर थे। जिन्होंने 96% अंक प्राप्त किए, मनीषा साहू 91.2% के साथ कॉमर्स टॉपर रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) एस.एस. रज़ी, वाइस की शुभ उपस्थिति रही अरका जैन विश्वविद्यालय के चांसलर, स्कूल निदेशक शरत चंद्रन नायर, अकादमिक निदेशक लक्ष्मी आर. नायर, प्राचार्या रश्मी सिन्हा एवं विभिन्न अतिथिगण।

Our channels

और पढ़ें