सोशल संवाद / जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम् मध्य विद्यालय, बिष्टुपुर में गुरुवार दिनांक 12 दिसंबर 2024 को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बेस्ट मार्च पास्ट और बेस्ट ड्रिल का अवार्ड ब्लू हाउस ने जीता। ग्रीन हाउस रनर रहा। खेल में विजेता खिलाड़ियों एवं वार्षिक अकादमी सत्र 2023 -24 के छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सूरज भदानी जी, मंदिर के ट्रस्टी आर रवि प्रसाद, प्रदीप नायडू, मंदिर के अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा,महासचिव एस वी दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष के गंगा मोहन, संयुक्त सचिव एम चंद्रशेखर राव, कोषाध्यक्ष पी बिजय कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष वाई श्रीनिवास, सचिव नारायण नायडू जी , राजशेखर , अरविंद मूर्ति, टी अंजी राव, एम ईश्वर राव, पी रवि प्रकाश, पी कुमार राव एवं मंदिर के गणमान्य सदस्य, विद्यालय की प्रधानाचार्य सी एच निशा वाणी एवं सभी शिक्षकगण ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल जैसे -200 मीटर की रेस ,बोरा रेस ,रस्सी कूद आदि का आयोजन किया गया। पूर्व छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए भी विशेष खेलों का आयोजन किया गया । विद्यालय के सचिव श्री नारायण नायडू जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज भदानी जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा ” विद्यालय ही वह स्थान है जहां हम केवल किताबी ज्ञान ही नहीं वरन जीवन का ज्ञान भी पाते हैं । सबों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।