December 26, 2024 5:18 pm

अनुपम खेर की जीवन-यात्रा :जाने उनके फुटपाथ से ले कर हॉलिवुड तक का सफर

सोशल संवाद /डेस्क :-अक्सर हम किसी इंसान की सफलता को देखते है उसके के पीछे किये गये संघर्ष को नही जानते या जानना नही चाहते लेकिन उनकी कहानिया हमें प्रेरणा दे सकती है, अपने सपनो को हासिल करने के लिए ,ऐसी ही एक कहानी है बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार की जिन्होंने अपने 67 साल के उम्र में 300 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉलीवुड को दी .बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद इंडस्ट्रीज में अपनी जगह बनाई उन्ही में से एक है अनुपम खेर.

यह भी पढ़े : तुम्बाड 2 का हुआ ऐलान; वापस आएगा हस्तर, खुलेगा दरवाजा

अनुपम खेर आज किसी पहचान के मोहताज नही है, हालांकि उनको बहुत संघर्ष के बाद ये पहचान मिली. अनुपम खेर ने अपने 40 साल के कैरियर में एक से बढ़ के एक फ़िल्में की है एक समय ऐसा था जब उनके पास खाने कों पैसा तक नहीं था और उन्हें प्लेटफार्म पर सोना पड़ा था .बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अनुपम खेर का सफ़र किसी फिल्म की कहानी से कम नही है. शिमला के एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए अनुपम खेर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, लेकिन मुंबई में अपना पहचान बनाना आसान नही था. उन्होंने National school of Drama(NSD) से एक्टिंग की पढाई की, लेकिन जब वो मुंबई आये उनके पास सिर्फ 37 रुपये और सपने थे उनको पहले साल में स्ट्रगल और रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. एक समय ऐसा भी था जब उनको 27 दिन रेलवे प्लेटफार्म पर भी रात गुजारनी पड़ी.

पहला फिल्म

अनुपम खेर को पहला ब्रेक फिल्म “सारांश” (1984) से मिला , जिसमे उन्होंने 28 साल की उम्र में एक 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का रोल निभा कर सबको प्रभावित किया इस रोल के लिए उन्हें Film fare award भी मिला, और ये उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट बन गया.

लुक्स के लिए उड़ाया जाता था मजाक

अनुपम खेर को उनके लुक्स को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया, हालांकि उन्होंने नही माना और अपने मेहनत के दम पर इंडस्ट्रीज में अपना जगह बनाया.अनुपम  खेर का कहना था की जब उन्हें सारांश जैसे रोल के लिए उनका लुक्स बिल्कुल सही था उन्होंने अपने लुक्स को असेस्ट के रूप में यूज किया .       

67 के उम्र में दी 300 करोड़ की Blockbuster फिल्म

500 से ज्यादा फिल्मो में एक्टिंग के बाद अनुपम खेर ने  एक blockbuster फिल्म  “The Kashmir files” (2022)  की जिसने 300 करोड़ किन कमाई की विवेक अग्निहोत्री के इस फिल्म के दौरान अनुपम खेर की उम्र 67 साल की थी.

हॉलीवुड में भी किया काम

अनुपम खेर ने हॉलीवुड़ में भी काम किया है. उन्होंने “Bend like beckham” (2022), “The mistress spicess(2005), “Speedy singhs”(2011), और “ The big sick (2017) जैसे हॉलीवुड फिल्मो में भी एक्टिंग किया है. अनुपम खेर का करियर सिर्फ बॉलीवुड  तक ही सीमित नहीं  रहा उन्होंने अपने एक्टिंग से अन्तराष्ट्रीय  स्तर पर भी प्रसंसा बटोरी.                  

 आज अनुपम खेर एक सफल कलाकार ही नही, एक मोटीवेशनल स्पीकर ,राइटर ,और इंस्पिरेशन भी है . उनकी लिखी किताब “LESSONS LIFE TAUGHT ME UNKNOWINGLY” उनकी जिंदगी के उतार- चढाव को दर्शाती है. उनकी कहानी ये साबित करती है की अगर आपके सपने बड़े है और आप मेहनत करने के लिए तैयार है ,तो सफलता के दरवाजे ज़रूर खुलते है.        

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर