सोशल संवाद/डेस्क : टीवी की दुनिया में रोज़ाना कई तरह के सीरियल्स आते हैं, लेकिन दर्शकों का दिल जीतकर लगातार टीआरपी में टॉप करना हर शो के बस की बात नहीं होती। हाल ही में जारी हुई नई टीआरपी रिपोर्ट में एक बार फिर यह साफ हो गया कि रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।

ये भी पढ़े : ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह संग अमिताभ और शाहरुख की एंट्री?
‘अनुपमा’ नंबर 1
राजन शाही के इस शो ने लंबे समय से टीआरपी चार्ट पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते भी ‘अनुपमा’ ने 2.4 रेटिंग्स हासिल कर टॉप पोज़िशन बरकरार रखी है। कहानी की इमोशनल अपील, रिश्तों का असलियत भरा चित्रण और रुपाली गांगुली की दमदार एक्टिंग शायद इसकी सबसे बड़ी वजह है।
दूसरे स्थान की जंग
नंबर दो की पोज़िशन पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। स्मृति ईरानी का नया सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ते हुए अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। शुरुआत में शो टॉप 3 से बाहर था, लेकिन अब इसे 2.0 रेटिंग्स मिली हैं। वहीं, लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी समान रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
‘तारक मेहता’ का गिरता ग्राफ
कभी टीवी के सबसे बड़े कॉमेडी शो के तौर पर मशहूर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब चौथे नंबर पर पहुंच चुका है। रिपोर्ट बताती है कि शो की लोकप्रियता धीरे-धीरे घट रही है। फैंस का मानना है कि अब मेकर्स को कहानी और कैरेक्टर्स में नए ट्विस्ट लाने होंगे, तभी शो फिर से अपनी पुरानी चमक हासिल कर पाएगा।
दिशा वकानी की वापसी की उम्मीद
इस बीच एक बड़ी खबर यह भी है कि शो की जान मानी जाने वाली दिशा वकानी उर्फ दयाबेन को मुंबई में देखा गया। इसके बाद फैंस में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि शायद 7 साल बाद दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
‘बिग बॉस 19’ का हाल
दूसरी तरफ सलमान खान का बहुचर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हाल बेहद खराब है। इस हफ्ते शो को महज़ 1.3 रेटिंग्स मिली हैं और यह टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर कंटेंट में बड़ा बदलाव नहीं किया गया तो दर्शकों का इंटरेस्ट पूरी तरह खत्म हो सकता है।
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट साफ बता रही है कि टीवी पर ड्रामा और इमोशन से भरे फैमिली शोज़ अभी भी दर्शकों की पहली पसंद हैं। ‘अनुपमा’ की टॉप पोज़िशन इसे साबित करती है। वहीं, पुराने और बड़े नाम जैसे ‘तारक मेहता’ और ‘बिग बॉस’ को दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नए प्रयोग करने की ज़रूरत है।








