---Advertisement---

अनुराग बोले-जिसे जाति का पता नहीं, वे जाति-जनगणना चाहते हैं:राहुल का जवाब- मुझे गाली दी, माफी नहीं चाहिए, हंगामा

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : संसद के मानसून सत्र का मंगलवार (30 जुलाई) को सातवां दिन है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। इस पर विपक्ष के कई सांसद वेल में आ गए। उन्होंने अनुराग ठाकुर को माफी मांगने को कहा।

राहुल गांधी ने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की बात उठाता है, उसको गाली खानी ही पड़ती है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी, मुझे भी मछली की आंख दिख रही है। हम जाति जनगणना कराएंगे। अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, लेकिन मुझे उनसे कोई माफी नहीं चाहिए। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे उनसे माफी नहीं चाहिए।

इससे पहले, लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा- मेक इन इंडिया के नाम पर यूपी को सिर्फ प्रधानमंत्री ही मिले हैं। कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला। 10 साल बाद भी हम वहीं के वहीं खड़े हैं।

इससे पहले AAP सांसदों ने दिल्ली के LG को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने संसद के बाहर प्रदर्शन किया।

वित्त मंत्री बोलीं- बजट में राज्य का नाम नहीं तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे पैसा नहीं

विपक्ष के काफी सांसदों ने कोऑपरेटिव फेडरिज्म को लेकर सवाल उठाए। मैं कहना चाहती हूं कि बजट में अगर किसी राज्य का नाम नहीं लिया गया तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसे विकास के लिए पैसा नहीं मिलेगा। दो दशक के बाद ट्राइबल लोगों को फॉरेस्ट राइट्स दिए गए हैं। घूमंतू प्रजातियों को भी कई सुविधाएं दी गई हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment