सोशल संवाद / डेस्क : यूनाइटेड किंगडम में पुलिस ने आईफोन चोरी और तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया और चोरी के 2,000 आईफोन जब्त किए। मजेदार बात यह है कि यह केस किसी बड़े सर्विलांस ऑपरेशन से नहीं बल्कि एक आईफोन यूजर की कोशिश से सामने आया।
यह भी पढे : अब फेस और फिंगरप्रिंट से भी होगा UPI पेमेंट, सरकार करेगी जल्द ऐलान
ऐप्पल फीचर से हुआ भंडाफोड़
पिछले साल क्रिसमस के दौरान एक व्यक्ति का आईफोन चोरी हो गया। उसने ऐप्पल के ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके अपने आईफोन की लोकेशन पता की। उसे पता चला कि उसका आईफोन लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के पास एक वेयरहाउस में है।
पुलिस ने मौके पर जाकर जब शिपमेंट बॉक्स खोला, तो उसमें 900 आईफोन मिले, जिनमें से अधिकांश चोरी के थे। जांच में पुलिस को आईफोन तस्करी करने वाली पूरी गैंग का पता चला।
चोरी के आईफोन की तस्करी
पुलिस ने बताया कि यूके से चोरी हुए आईफोन हांगकांग के रास्ते चीन भेजे जा रहे थे और वहां इन्हें सस्ती कीमत पर बेचा जा रहा था। अफगानी मूल के दो लोगों को गैंग का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि यह यूके का सबसे बड़ा आईफोन चोरी ऑपरेशन है। अब तक पुलिस ने 2000 चोरी हुए आईफोन रिकवर किए हैं और गिरोह के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।








